Jharkhand: 11 जुलाई से शुरू होगा नेतरहाट आवासीय विद्यालय के सेलेक्टेड स्टूडेंट्स का मेडिकल टेस्ट
देश के प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय में से एक नेतरहाट आवासीय विद्यालय के वर्तमान एकेडमिक ईयर में एडमिशन के लिए चयनीत स्टूडेंट्स का मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा. यह टेस्ट रांची सदर अस्पताल की टीम करेगी. इसे लेकर शेड्यूल और नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
Jharkhand News: देश के प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय में से एक नेतरहाट आवासीय विद्यालय के वर्तमान एकेडमिक ईयर में एडमिशन के लिए चयनीत स्टूडेंट्स का मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा. यह टेस्ट रांची सदर अस्पताल की टीम करेगी. इसे लेकर शेड्यूल और नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है वे स्कूल वेबसाइट पर दिये गये लिस्ट से अपने मेडिकल टेस्ट का शेड्यूल देख सकते हैं. मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो रही है.
11 से 13 जुलाई तक होगा मेडिकल टेस्ट
नेतरहाट आवासीय स्कूल की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी. 11 जुलाई की सुबह 10 बजे से सदर अस्पताल रांची में 33 सेलेक्टेड स्टूडेंट्स का मेडिकल टेस्ट होगा. इसी तरह 12 जुलाई को 34 स्टूडेंट्स का मेडिकल टेस्ट होगा. 13 जुलाई के अंतिम दिन 33 स्टूडेंट्स का मेडिकल टेस्ट होगा.
एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य
स्टूडेंट्स को कहा गया है कि मेडिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र साथ लाना होगा. इसके लिए अलग से किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की जाएगी. इसके बिना मेडिकल टेस्ट में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. स्कूल प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर निर्धारित तिथि को मेडिकल टेस्ट नहीं हो सका तो अगली तारीख के लिए इंतजार करना हो सकता है. स्टूडेंट्स को पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड की मूल प्रति लाना होगा. इसके अतिरिक्त अनुमंडल अधिकारी स्तर का आवासीय प्रमाणपत्र, इडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र और जन्म प्रमाणत्र की छाया प्रति भी साथ लाना होगा.
संदेह के घेरे में एडमिशन टेस्ट रिजल्ट
बताते चलें कि यहां एडमिशन के लिए जो टेस्ट लिया गया था, उसका परिणाम तीन जून को जारी किया गया. रिजल्ट जारी होते ही यह संदेह के घेरे में आ गया. ऐसा इसलिए हुआ कि इस रिजल्ट में सबसे ज्यादा चयनीत बच्चे एक ही प्रमंडल के हैं. चयनित छात्रों में सबसे अधिक बच्चे 5 जिलों से हैं. इनमें सबसे अधिक 83 बच्चे उत्तरी व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के हैं. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से 66 व दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. गड़बड़ी की अशंका इसलिए जतायी जा रही है क्योंकि कुछ सफल विद्यार्थियों का रोल नंबर भी एक ही क्रम संख्या में है.