Jharkhand Weather LIVE: झारखंड के इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, 14 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Jharkhand Weather Forecast Today Updates in Hindi: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न ‍जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | August 8, 2023 3:08 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Today Updates in Hindi: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न ‍जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

संताल में आज भारी बारिश

मौसम विभाग के ताजा पूर्वनुामन के मुताबिक राज्य के कई स्थानों पर 14 अगस्त तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं विभाग का अनुमान है कि आज 8 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी भाग यानी संताल परगना के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

 झारखंड के विभिन्न जिलों का तापमान

तीन दिनों तक झारखंड में रहेगा मानसून का असर

अगले तीन दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आठ और नौ अगस्त को संताल परगना और उसके आसपास के जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है. अभी बंगाल की खाड़ी में एक टर्फ बना हुआ है. यह झारखंड, बिहार, यूपी होता हुआ पंजाब की ओर जा रहा है.

आज इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 8 अगस्त को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (संताल परगना) और निकटवर्ती उत्तरी हिस्से (गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची में 24 मिलीमीटर हुई वर्षा

रांची में सोमवार को 24 मिलीमीटर वर्षा हुई. वहीं, जमशेदपुर में 6 मिलीमीटर और डालटेनगंज में 3 मिलीमीटर वर्षा हुई है. मौसम केंद्र रांची ने यह जानकारी दी है.

डालटेनगंज का उच्चतम तापमान 1.6 डिग्री बढ़ा

डालटेनगंज का अधिकतम तापमान सोमवार को 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी है. डालटेनगंज का न्यूनतम तापमान आज 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक है.

जमशेदपुर का पारा 2.1 डिग्री गिरा

टाटानगर के नाम से विख्यात जमशेदपुर का अधिकतम तापमान आज 2.1 डिग्री घटकर 28.3 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह सामान्य से 4.1 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है. यहां का न्यूनतम तापमान सोमवार को 25.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है.

बारिश के बाद रांची का तापमान गिरा

दिन में हुई बारिश के बाद राजधानी रांची के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. सोमवार को 5:30 बजे रांची का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री घटकर 23.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. रांची का अधिकतम तापमान अब सामान्य से 3.7 डिग्री कम हो गया है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है.

इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में थोड़ी देर में बारिश के आसार हैं. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

9 और 10 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 9 अगस्त तक राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि सोमवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (संताल परगना) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार को राज्य के उत्तरी हिस्से ( गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 9 और 10 को चतरा, पलामू, गढ़वा और लातेहार में भी भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में दिख रहा विक्षोभ सक्रिय होने असर

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे जिलों में एक विक्षोभ सक्रिय है, इसका असर झारखंड के कई जिलों में दिख रहा है. राज्यभर में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. रांची में करीब हर रोज बारिश हो रही है.

देवघर में 9 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, डीसी ने जिलावासियों से की ये अपील

मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि देवघर जिले में 09 अगस्त तक भारी बारिश, बादल गर्जन व बिजली कड़कने की पूर्ण संभावना है. ऐसे में जिलावासियों से आग्रह है कि खराब मौसम को देखते हुए सभी सतर्क व सुरक्षित रहें. उक्त जानकारी डीसी विशाल सागर ने दी. उन्होंने लगातार बारिश के प्रभाव को देखते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया. वहीं सभी बीडीओ और सीओ को जिले में होने वाली भारी बारिश को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें. सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखें. किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत करायेंगे. साथ ही उसके बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. सभी बीडीओ आपात स्थिति से निबटने के लिए सभी पंचायत भवन, सामुदायिक भवनों आदि को आश्रय गृह के रूप में सुरक्षित रखेंगे. डीसी ने निर्देश दिया कि भारी बारिश व आंधी तूफान के कारण किसी सड़क पर अगर आवागमन बाधित होती है तो सड़क पर सुचारू आवागमन के लिए समुचित कार्रवाई करेंगे. डीसी ने जिलावासियों से अपील किया कि खराब मौसम होने पर प्रयास करें कि अपने घरों में ही रहें, विशेष परिस्थिति में ही अपने घरों से निकलें.

9 और 10 अगस्त को भारी बारिश की संभावना

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि नौ अगस्त तक राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि सोमवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (संताल परगना) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार को राज्य के उत्तरी हिस्से ( गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. नौ और 10 को चतरा, पलामू, गढ़वा और लातेहार में भी भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.

विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे जिलों में एक विक्षोभ सक्रिय है. इसका असर पलामू प्रमंडल के जिलों में दिख रहा है. पलामू, गढ़वा, लातेहार में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है. सोमवार से इसका असर कम होने की उम्मीद है. इसी विक्षोभ के असर से राजधानी रांची और आसपास के जिलों में भी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गढ़वा जिले के भवनाथपुर में हुई. वहां करीब 100 मिमी के आसपास बारिश हुई है. जपला में 30 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी रांची में करीब पांच मिमी बारिश हुई.

गढ़वा, चतरा और पलामू जिले में आज होगी बहुत भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक गढ़वा, चतरा और पलामू जिले में आज बहुत भारी बारिश होगी. विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आज राज्य के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश

राजधानी रांची में करीब आधे घंटे की बारिश हुई. आज राज्य के उत्तर पूर्वी और निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

झारखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश, राजधानी रांची में बारिश शुरू

झारखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश का पूर्वनुामन किया गया है. राजधानी रांची में भी बारिश शुरू हो गई है.

बारिश से मजदूर का घर गिरा

गिद्दी (रामगढ़). डाड़ी प्रखंड के टोंगी गांव में मजदूर अजय बेदिया का घर बारिश से गिर गया. इससे अजय बेदिया की परेशानी बढ़ गयी है. अजय बेदिया व उसकी पत्नी रूबी बेदिया ने बताया कि शुक्रवार को हमलोग घर की साफ-सफाई कर रहे थे. हमारा छोटा बच्चा घर में सोया था. इसी दौरान घर की छत गिर गयी. इससे हजारों के समान बर्बाद हो गये. बच्चा बाल-बाल बच गया. इसकी जानकारी मुखिया को भी दी गयी है.

तीन दिनों की बारिश से सपरिवार खेती के काम में जुटे ग्रामीण

जैंतगढ़. तीन दिनों की बारिश के बाद खेत खलियान में रौनक बढ़ गयी है. किसान खेती में जुट गए हैं. एक ही साथ सभी खेतों में काम करने को लग गए हैं. ओडिशा से मजदूर मांगना पड़ रहा है. डेढ़ा मजदूरी दर भुगतान कर काम करवाना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के अक्सर किसान सपरिवार खेती काम में जुट गए हैं. जिसका प्रतिकूल प्रभाव बाजार पर पड़ रहा है. बाजार औंधे मुंह गिर पड़ा है. सप्ताह भर से बाजार से ग्राहक नदारद हैं. अगस्त शुरू होते ही बाजार टूट सा गया है. व्यापार ठप होने से क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था डगमगा गयी है. किसान भगत प्रधान ने कहा पहले ही महीना भर खेती पीछे जा चुकी है. अभी अगर युद्ध स्तर पर खेती नहीं की गयी तो किसानों को भुखमरी का सामना करना पड़ेगा.

रिमझिम फुहारों के बीच गुजरा दिन, आज भी बारिश की उम्मीद

बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच शनिवार का दिन गुजरा. धनबाद जिले में सुबह से ही आसमान में जहां बादलों का डेरा रहा. वहीं बीच-बीच में रिमझिम बारिश होती रही. सुबह में जहां सरायढेला इलाके में बारिश हुई तो वहीं पुराना बाजार व अन्य इलाकों में अपराह्न तीन बजे के बाद, जो शाम तक होती रही. यही स्थिति राज्य के कई जिलों में रही. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. ऐसे में बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है.

6 और 7 अगस्त को इन हिस्सों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 6 और 7 अगस्त को राज्य के लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. जबकि, 6 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी और निकटवर्ती उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 7 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी.

पूरी खबर के लिए Click करें

शुक्रवार को रांची में हुई सबसे अधिक वर्षा

पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 24.6 मीमी खलारी (रांची) में दर्ज किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.3 डिग्री सेसि गोड्डा में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेसि रांची में दर्ज किया गया.

बारिश से घर हुआ ध्वस्त, मुआवजे की मांग

किस्को (लोहरदगा). बीते दिनों हुए बारिश से परहेपाठ पंचायत के जनवल गांव निवासी काशी उरांव का खपरैल मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया. मकान ध्वस्त होने से काशी के समस्त आवास संकट उत्पन्न हो गयी है. घर का छप्पर गिरने से दूसरे के घर में रहने को मजबूर होना पड़ा है. काशी उरांव प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, जिससे आवास मरम्मत कराने में सहयोग मिल सके.

अगस्त की बारिश से बढ़ी रोपनी

सरायकेला-खरसावां जिले में बीते तीन दिन तक हुई बारिश के बाद धान रोपनी कार्य में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसके पहले जुलाई तक जिले में करीब 20 फीसदी रोपनी हुई थी. बारिश से खेतों में पानी जमा हुआ है. छींटा विधि से बुआई करने वाले किसान कढान कर रहे हैं, जबकि कुछ किसान रोपनी कर रहे हैं. बारिश के बावजूद ऊपरी जमीन पर पानी का अभाव है. सिर्फ निचली जमीन पर पानी का जमा हुआ है.

झारखंड में सुस्त पड़ा मानसून, रविवार से इन इलाकों में होगी भारी बारिश

झारखंड में मानसून शुक्रवार को थोड़ा सुस्त पड़ा. राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. राजधानी में बादल छाये रहे, लेकिन कहीं भारी बारिश नहीं हुई. छिटपुट बारिश हुई. शनिवार तक यही स्थिति रह सकती है. रविवार से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने के संकेत हैं. इससे पलामू प्रमंडल और संताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद मंगलवार से फिर मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं.

7 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

7 अगस्त को राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा) उत्तर पूर्वी जिलों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज) में भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात होने की भी आशंका है.

6 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

6 अगस्त को राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा) में भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात होने की भी आशंका है.

5 अगस्त तक के लिए नहीं है कोई चेतावनी

5 अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि, इस दौरान राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.

6 और 7 अगस्त को राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना

झारखंड में लगातार तीन दिनों की बारिश के बाद गुरुवार को कुछ जिलों आसमान साफ रहा. कहीं-कहीं धूप खिली रही. हालांकि, रांची समेत कुछ जिलों में दिनभर रिमझिम रिमझिम बारिश होती रही. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. जबकि 6 और 7 अगस्त को राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

बारिश के बाद बढ़ी दशम फॉल की खूबसूरती

बुंडू. लगातार हो रही बारिश के बाद दशम फॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गये हैं. बारिश के बाद पानी के तेज बहाव होने से जलप्रपात की सुंदरता बढ़ गयी है. इस दृश्य को देख सैलानी आकर्षित हो रहे हैं. दूर-दूर से पर्यटक मनोरम वादियों को देखने पहुंच रहे हैं. वहीं पर्यटक मित्र के साथ अनुमंडल प्रशासन की ओर से भी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर तैयारी की गयी है. हालांकि खतरनाक स्थलों की ओर जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. पुलिस प्रशासन की भी तैनाती कर दी गयी है.

लगातार बारिश से उफनाया हिरणी फॉल

लगातार बारिश से बंदगांव प्रखंड स्थित हिरणी फॉल गुरुवार को उफना गया. पहाड़ी नदियां भर गयी हैं. हिरणी फॉल झरना से दो मीटर ऊपर से पानी बाहर बह रहा है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से किसी को हिरणी फॉल की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है. हिरणी फॉल में तैनात सुरक्षा कर्मी लगातार नजर बनाये हुए हैं.

बीते 3 दिनों में सिमडेगा में सबसे अधिक वर्षा

झारखंड में बीते 3 दिनों में 538.7 मिमी बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा सिमडेगा में 692. 6 मिमी देखने को मिली है, जबकि साहेबगंज में 573. 8 मिमी वर्षा हुई है. वहीं राजधानी रांची में 366.5 मिमी बारिश हुई है.

झारखंड में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश

झारखंड के कई जिलों में कल से ही झमाझम बारिश हो रही है, राजधानी रांची में आज सुबह से ही लगातार वर्षा हो रही है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो सिमडेगा के बानो में सर्वाधिक बारिश हुई है. वहीं गढ़वा के भावनाथपुर में 74. 5 मिमी बारिश हुई. रांची में 0.48 मिमी वर्षा हुई है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री से. रहा.

येलो अलर्ट जारी

वज्रपात की आशंका देखते हुए झारखंड के मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया था. विभाग ने लोगों से अपील की थी कि वे इस मौसम में वे सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें. भूलकर भी बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे ना रहें और बिजली के पोल से दूर रहें. विभाग ने किसानों से भी खास अपील की थी कि वे खेतों में तब तक ना जाएं जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता.

झारखंड में झमाझम बारिश, किसानों को मिली राहत

झारखंड के सभी जिलों में बुधवार को मॉनसून की सक्रियता का असर दिखा. राज्य के कोने-कोने में बारिश हुई. राज्य में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिली है. जिन किसानों का बिचड़ा तैयार था, उन लोगों ने रोपा शुरू कर दिया है. निचली जमीन पर रोपा का काम तेजी से हो रहा है. तीन दिनों पहले तक राज्य में सामान्य से करीब 47 फीसदी कम बारिश हुई थी. अब यह कमी 39 फीसदी के आसपास रह गयी है. राज्य में अब तक करीब 318 मिमी बारिश हो गयी है.

गिरिडीह में लगातार बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम

गिरिडीह : पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. लगातार बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है.

रांची समेत राज्य के कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रांची समेत राज्य के कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने बताया था कि 2 अगस्त को राज्य के दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा) और पश्चिमी भागों (गढ़वा, लातेहार, गुमला सिमडेगा) में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है. जबकि गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई.

देवघर में इस मानसून हुई सबसे अधिक बारिश

मंगलवार को देवघर में इस मानसून का सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मंगलवार रात करीब 9:00 बजे तक देवघर के अलग-अलग इलाकों में कुल 20 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को भी झमाझम बारिश होने की संभावना है. 

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

धनबाद में अब तक 208.3 एमएम बारिश

धनबाद में एक जून से अभी तक 208.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इस अवधि में सामान्य वर्षापात 539.3 एमएम होना चाहिए थी. ऐसे में 61 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन का कारण जमकर हुई बारिश, आज भी आसार

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया है. इस कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है. धनबाद में भी मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल रहे हैं. सुबह में बारिश होने होने के बाद हल्की धूप खिली, लेकिन 11 बजे के बाद फिर से आसमान में बादल छा गये. बीच-बीच में बारिश होती रही. देर रात तक बारिश होती रही. मौसम विभाग की मानें तो दो अगस्त को भी बारिश होने की संभावना है. बारिश होने के बाद भी उमस से लोगों को बहुत राहत नहीं मिल पायी है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज की गयी.

कोल्हान में सबसे अधिक बारिश

झारखंड में मानसून सक्रिय है. इसके बुधवार तक सक्रिय रहने की उम्मीद है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि पिछले 24 घंटे से राज्य में मानसून सक्रिय है. कई स्थानों पर भारी बारिश हुई. सिमडेगा में सबसे अधिक बारिश (212 मिमी) हुई. राज्य के कई स्थानों पर 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. मानसून की सक्रियता का सबसे अधिक असर कोल्हान में रहा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि दो अगस्त को राज्य के सभी जिलों में बारिश हो सकती है. लोहरदगा और गुमला में सर्वाधिक बारिश के आसार हैं. तीन अगस्त से बारिश कम होने लगेगी.

झारखंड के इन जिलों में आज और कल होगी बहुत भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज और कल राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में 1 अगस्त को और गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा में 2 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राज्य के कई हिस्सों में होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि एक और दो अगस्त को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. राज्य के पूर्वी तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसका असर मध्य झारखंड में भी दिख सकता है. लातेहार, लोहरदगा और सिमडेगा में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात हो सकता है. मौसम केंद्र ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी में भी सोमवार को दोपहर कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई. मौसम केंद्र ने करीब चार मिमी बारिश रिकार्ड किया.

झारखंड में मानसून सक्रिय, आज पूरे राज्य में होगी बारिश, इन जिलों में थोड़ी देर में बरसेंगे बादल

झारखंड में मानसून सक्रिय होने का असर दिख रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज लगभग पूरे राज्य में बारिश होगी. रांची समेत कई जिलों में अभी बारिश हो ही रही है. अगले एक से तीन घंटे पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़ और सरायकेला-खरसावां जिले में गरज और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है.

राजधानी में हो रही है झमाझम बारिश

राजधानी रांची का मौसम मंगलवार रात से ही सुहाना है. सुबह करीब 8.30 बजे रिमझिम बारिश शुरू हुई. अब झमाझम बारिश हो रही है.

राजधानी का मौसम सुहाना, हो रही है रिमझिम बारिश

झारखंड के अलग-अलग हिस्से में मानसून की सक्रियता का असर दिख रहा है. सोमवार को कोल्हान प्रमंडल के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. गोइलकेरा में 75, जगन्नाथपुर में 60, महेशपुर में 58 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी रांची में सोमवार शाम से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मंगलवार को भी राजधानी का मौसम सुहाना है. अब रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई है.

झारखंड के इन जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होगी. अनुमान है कि राज्य के पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. जबकि पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में बहुत भारी बारिश होनें का पूर्वनुामन है. इन दो जिलों में विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

धनबाद में दो घंटे हुई झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत

धनबाद में सोमवार की शाम हुई बारिश ने लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में लोगों को परेशानी हुई. सुबह से ही मौसम साफ रहा व धूप निकली रही. मगर शाम होते बादल छा गये. शाम करीब पांच बजे बूंदाबांदी शुरू हो गयी और 15 मिनट बाद ही तेज बारिश शुरू हो गयी, जो करीब सात बजे तक जारी रही. बारिश से बचाव की तैयारी के बिना घर से निकले लोग सड़क के किनारे बनी दुकानों में छुपे व कुछ लोग भींगते नजर आये. बारिश के कारण शहर के रानी बांध के पास सड़क पर पानी जम गया. स्थिति यह हो गयी कि लोगों को रास्ता पार करने के लिए इससे गुजरना पड़ा. लोग व्यवस्था को कोसते नजर आये.

4 अगस्त तक बारिश की संभावना, वज्रपात की भी आशंका

झारखंड में 4 अगस्त तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें, तो इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर चेतावनी जारी की गयी है.

दक्षिण पश्चिम भागों में कहीं-कहीं हो सकती है भारी बारिश, राज्य में वज्रपात की भी आशंका

रांची: झारखंड के दक्षिण पश्चिम भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

बारिश के अभाव से सूखे खेत, सुखाड़ घोषित करने की मांग

जैंतगढ़ आस पास क्षेत्र में बारिश के अभाव में कोहराम मचा है. खेत सुने पड़े हैं. मजदूरों के हाथ में काम नहीं है. किसानों की हालत खस्ता है. बाजार पस्त हो चुका है. क्षेत्र में आषाढ़ पूरी तरह सूखे में तब्दील हो गया. किसानों को सावन से बड़ी आस थी. सावन का महीना भर होने को है, पर इंद्र देव की कृपा अभी तक नहीं हुई है. खेतों में दरार पड़ने लगी है. रोपनी के लिए लगाए गए बिचड़े खेतों में ही बर्बाद हो रहे हैं. अधिकांश किसानों ने बारिश की हालत देख अभी तक खेती का काम शुरू भी नहीं किया है.

रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

मौसम के पूर्वनुमान के मुताबिक रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गयी है.

झारखंड के इन जिलों में बारिश की संभावना

झारखंड के इन जिलों में थोड़ी देर में बारिश होगी. रांची के मौसम केंद्र ने ये अनुमान लगाया है कि खूंटूी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई क्षेत्रों में वज्रपात भी हो सकती है

साहिबगंज जिले में हुई 21 एमएम बारिश, आज भी बारिश का अनुमान

साहिबगंज जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार शाम से आसमान में काले बादल छाये रहा. रविवार दिन के दो बजे से जमकर बारिश हुई. इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ बीके मेहता ने बताया कि साहेबगंज में 30 जुलाई को 21 एमएम बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को 14 एमएम और एक अगस्त को आठ एमएम बारिश होने का अनुमान है. वहीं, बारिश से जिले के लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. जरूरत पड़ने पर ही लोग छाता लेकर अपने घरों से बाहर निकले. इधर, शहर के मुख्य सड़क व मुहल्ले की गलियां कीचड़मय में हो गयी, जिससे वहां चलने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही बारिश की वजह से साहेबगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली का सिलसिला जारी हे.

रांची समेत इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

रांची, बोकारो, रामगढ़, गुमला, सरायकेला-खरसावां, और सिमडेगा जिले में थोड़ी देर में बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

गिरिडीह में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

गिरिडीह. रविवार को शहर में दिन भर झमाझम बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. हालांकि, यह बारिश खेती के लिए पर्याप्त नहीं है. किसानों का कहना है कि अभी बारिश का मौसम है और इंद्रदेव किसानों पर मेहरबान नहीं है. इसके कारण धनरोपनी नहीं हो पा रही है. बारिश के कारण कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित हुई. बारिश से शहर में सन्नाटा पसर गया. सुबह करीब 11 बजे से शाम चार बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. रविवार होने के कारण आमतौर पर आवागमन नहीं के बराबर हो रही थी.

रात भर हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिले

पिपरवार. पिछले दो सप्ताह के बाद कोयलांचल में शनिवार की रात में हुई तेज बारिश ने किसानों में नयी आशा दी है. शनिवार रात रुक-रुक कर गरज के साथ मूसलधार बारिश हुई. रविवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा. इससे खेतों में सूख रहे बिचड़ों में नयी जान आ गयी. बारिश की बाट जोह रहे किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी. कई किसान रविवार को बारिश के दौरान कृषि कार्य में जुट गये. वहीं, नाले की तरह बह रही सपही के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गयी. पर, बारिश का कोयला उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला. दुर्घटना से बचने के लिए अशोक परियोजना खदान में मशीनों का परिचालन रोक दिया गया. इससे कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ. इधर, बार-बार बिजली गुल हो जाने से कॉलोनीवासियों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ा.

तीन दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 31 जुलाई को गढ़वा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. राज्य के पश्चिमी तथा मध्य भाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. एक और दो अगस्त को भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. चार अगस्त से स्थिति में कुछ बदलाव हो सकता है. मानसून का असर कुछ कमजोर पड़ सकता है.

झारखंड में मानसून सक्रिय, कई जिलों में दिखा असर

झारखंड में मानसून के सक्रिय होने का असर राज्य के कई जिलों में दिखा. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश लातेहार में हुई. यहां के बालूमाथ में करीब 125 मिमी बारिश हुई. वहीं, बड़कागांव में 100, फुसरो में 85 व चाईबासा में करीब 70 मिमी के आसपास बारिश हुई. संताल परगना छोड़ अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हुई. वहीं, राजधानी में करीब 26 मिमी बारिश हुई.

देवघर, धनबाद समेत इन जिलों में होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

रांची: देवघर, धनबाद, खूंटी, जामताड़ा, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

गिरिडीह, रांची, सिमडेगा में अगले एक से तीन घंटे में होगी बारिश

गिरिडीह, रांची, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.

बोकारो, देवघर, खूंटी, रामगढ़ सहित कई जिलों में आज होगी बारिश

बोकारो, देवघर, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.

चतरा, धनबाद, हजारीबाग समेत कई जिलों में अगले एक से तीन घंटे में होगी बारिश

चतरा, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा और लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.

झारखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून, पांच दिनों तक रहेगा असर

झारखंड में एक बार फिर माॅनसून सक्रिय हो गया है. शनिवार की शाम से इसका असर झारखंड में भी देखने को मिला. देर रात से राजधानी में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि दो अगस्त तक माॅनसून सक्रिय रहेगा. इस कारण सभी जिलों में बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका करीब पांच दिनों तक असर रह सकता है.

राजधानी रांची में हो रही जोरदार बारिश

रांची: आज शनिवार को मौसम का मिजाज बदला. देर रात राजधानी रांची में बारिश शुरू हुई. करीब आधे घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि आज रांची में भारी बारिश के आसार हैं. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी थी.

रांची में हो रही झमाझम बारिश

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला है. झमाझम बारिश हो रही है. इससे लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जतायी थी.

रांची समेत इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

झारखंड के मध्य भाग, यानी रांची, बोकारो, गुमला, रामगढ़, हजारीबाग और खूंटी जिले के कुछ भाग में आज भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है.

रांची, रामगढ़ और धनबाद में भी बारिश के आसार

रांची, रामगढ़ और धनबाद में भी आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

बोकारो और खूंटी में थोड़ी देर में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग के बोकारो और खूंटी जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

अच्छी बारिश व फसल के लिए ईश्वर से की प्रार्थना

सिमडेगा. अच्छी बारिश के लिए मिशन समुदाय के लोगों ने पहाड़ी पर चढ़ कर ईश्वर से प्रार्थना की. तुमडेगी मिशन व तुमडेगी संत जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कतारबद्ध तरीके से रैली की शक्ल में कई किलोमीटर पैदल चलकर सोनपहाड़ी की ऊंचाई पर चढ़कर जिले में अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस क्रम में पुरोहित द्वारा ईश्वर से स्तुति की गयी. हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी अच्छी बारिश व अच्छी फसल के लिए ईश्वर से स्तुति की.

इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश,मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी सिंहभूम, सराईकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

एक अगस्त तक कहीं-कहीं झारखंड के इन इलाकों में बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी

झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है. एक अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान मौसम केंद्र ने लगाया है. 29 जुलाई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाके (पलामू प्रमंडल) में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. 30 जुलाई को राज्य के पश्चिमी तथा मध्य हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 31 जुलाई को राज्य के पूर्वी तथा मध्य हिस्सों में कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान है. एक अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि ऐसा होने पर बारिश की कमी कुछ हद तक हो सकती है.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version