लाइव अपडेट
Jharkhand Weather Forecast LIVE: राज्य के 7 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है. इस बीच लोग गर्मी से भी परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने तापमान को लेकर एक चार्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक आज राज्य के 7 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है. आइए आज किस जिले में कितना तापमान दर्ज किया गया है.
Jharkhand Weather Forecast LIVE: अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा राज्य का तापमान
रांची स्थित मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक झारखंड के अधिकतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इन पांच दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम की कोई चोतावनी नहीं दी गई है.
Jharkhand Weather Forecast LIVE: झारखंड के कई जिलों में 7 जून से बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अभी से करीब 5 दिनों बाद. विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना भी नहीं है. इसके बाद 7 जून से राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं.
Jharkhand Weather Forecast LIVE: तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की आशंका
झारखंड में तेज गर्मी पड़ रही है. गुरुवार से कई जिलों में फिर सूर्य की तपीश देखने को मिल रही है. वहीं, 19 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवा भी देखी गई. गर्म हवा चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग आठ बजे के बाद से ही घर से निकलना बंद कर दिया था. विशेष काम पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकलते दिखे. इधर, तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. मौसम के रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार से रविवार तक तापमान में और एक डिग्री तक का इजाफा होगा.
Jharkhand Weather Forecast LIVE: 3-4 दिनों तक बारिश के आसार नहीं, आसमान से बरसेगी आग
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक झारखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है. रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख ने बताया है कि अगले 5 दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. साथ ही यह भी कहा है कि अगले 5 दिनों तक राज्य के किसी हिस्से में बारिश की भी संभावना नहीं है. इस दौरान कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है. हालांकि अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं, जहां तापमान 40 डिग्री पार जा चुका है.