Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज बारिश के आसार, चलेंगी तेज हवाएं, इन भागों में ओलावृष्टि की संभावना
कुछ दिनों से झारखंड में मौसम बदले मिजाज में है. राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश हो रहे हैं. आज भी राज्य में बारिश के आसार हैं. कहीं-कहीं सतही हवा भी देखे जा सकते हैं. जबकि राज्य के कुछ भागों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.
Jharkhand Weather Forecast: मौसमी गतिविधियों के कारण, झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. वहीं कुछ जगहों पर गर्मी का एहसास हुआ. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक वर्षा पाकुड़ में दर्ज हुई. जबकि डाल्टेनगंज में अधिकतम तापामान 38.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, गिरिडीह और गोड्डा का तापमान भी 38 डिग्री के पार है. जबकि सबसे न्यूनतम तापमान, 22.2 डिग्री देवघर में दर्ज किया गया है.
राज्य के इन भागों में हो सकती है ओलावृष्टि
आज भी राज्य के कुछ भागों में बारिश के आसार हैं. गर्जन और वज्रपात के साथ सतही हवा भी चलेगी. इस हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. जबकि, कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरी और निकटवर्ती क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है.
5 मई तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 5 मई तक राज्य के कुछ-कुछ जगहों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं राज्य के अधिकतम तापमान में अगले दो दिन में गिरावट होगी. इसके बाद अगले तीन दिन अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग ने किया लोगों को सतर्क
झारखंड में 2 मई तक गर्जन के साथ बारिश के आसार और वज्रपात की संभावना है. इसे लेकर मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क किया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें, बिजली के खंभों से दूर रहें और किसान अपने खेत में ना जाएं. सभी से कहा गया है कि मौसम सामान्य होने तक की प्रतिक्षा करें.