Jharkhand Weather Forecast: रांची समेत इन जिलों में बारिश की प्रबल संभावना, वज्रपात की भी आशंका, अलर्ट जारी
मौसम विभाग के ताजा के ताजा अपडेट के मुताबिक झारखंड के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने मौसम का हाल देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदला लिया है. मंगलवार दोपहर को रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. बुधवार सुबह भी कई जिलों में बारिश देखने को मिली. राजधानी रांची में भी आज बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में एक दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
सुबह की बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत
सुबह की बारिश के बाद रांची में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. रांची समेत कई जिलों में आज आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस बीच कभी-कभी धूप भी निकल रही है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि सूरज लुका-छिपी का खेल खेल रहा है. मौसम विभाग के ताजा के ताजा अपडेट के मुताबिक झारखंड के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में होगी बारिश, गिरेगा राज्य का पारा
मौसम केंद्र रांची से मिली जानकारी के मुताबिक, आज रांची, गढ़वा, पलामू, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और धनबाद जिले के कुछ हिस्सों में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसी के साथ अगले तीन दिनों में राज्य का तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस घट सकता है. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी.
येलो अलर्ट जारी
विभाग ने मौसम का हाल देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है. विभाग ने कहा कि लोग इस मौसम को देखते हुए सुरक्षित स्थानों में शरण ले. कोई भी पेड़ के नीचे या खंभे के पास ना रहे. किसानों से अपील की गई है कि वे खेतों में ना जाएं, जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के इन क्षेत्रों में और बढ़ेगा तापमान, कुछ हिस्से में होगी बारिश