लाइव अपडेट
शाम में छाए रह सकते हैं बादल, अधिकतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आज शाम के समय आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, अगले तीन-चार दिनों तक अधिकम तापमान में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 मई तक दोपहर और शाम के समय आंशिक बादल छाये रहने का अनुमान है.
अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड के विभिन्न जिलों का तापमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. बता दें कि राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार है. इसमें ज्यादातर संताल परगना के जिले हैं. राजधानी का तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अभी तक साइक्लोन मोचा का असर झारखंड में होने के संकेत नहीं मिले हैं. देखें झारखंड के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान क्या है?
झारखंड के किस जिले में आज कितना तापमान
झारखंड विभिन्न जिलों में आज के अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
साइक्लोन मोचा का झारखंड में आंशिक असर, लगातार बढ़ रहा है तापमान
साइक्लोन मोचा को लेकर कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है, वहीं झारखंड में इसका कुछ खास असर नहीं दिख रहा है. मोचा के प्रभाव से दूर झारखंड में लगातार तापामन बढ़ रहा है. सूर्य की बढ़ती तपिश से एक फिर लोग फिर परेशान हैं. कई जिलों का तापमान 40 डिग्री पार है, वहीं कुछ का 40 डिग्री के करीब है. हालांकि, राजधानी रांची में दिन भर की कड़ी धूप के बाद मौसम ने शाम को थोड़ी राहत दी थी.
सोमवार को कुछ जिलों में हुई हल्की बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई. वहीं, राजधानी रांची समेत कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहे. इस मौसम ने शाम तक लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी.