Jharkhand Weather Forecast: राजधानी रांची समेत इन जिलों में आज गर्जन के साथ होगी बारिश, बज्रपात की भी आशंका
झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है. झुलसती गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत कई जिलों में आज गर्जन के साथ बारिश होगी. इसके साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. वहीं बज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर विभाग ने लोगों को सतर्क किया है.
Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है. शुक्रवार से ही राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. आज भी मौसम विभाग ने रांची के साथ-साथ कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम केंद्र के अनुसार रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, देवघर, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, गुमला, गढ़वा, पलामू, गिरिडीह, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, लोहरदगा, खूंटी और सिमडेगा के कई इलाकों में आज मेघगर्जन के साथ बारिश होगी.
मौसम विभाग ने बज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ तेज हवा भी चलेगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. डीएमडी झारखंड और आईएमडी ने बोकारो, धनबाद, गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़ और रांची में सतही हवा के साथ वज्रपात होने की आशंका जताई है है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से इस मौसम में सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. लोगों को सुरक्षित स्थान में शरण लेने को कहा गया है. साथ ही पेड़ के नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई. इसके अलावा किसानों से भी अपील की गई कि इस मौसम में वे खेतों में ना जाए, मौसम के सामान्य होने तक का इंतजार करें.
काफी दिनों बाद लोगों को गर्मी से राहत
झारखंड में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से बहुत दिनों के बाद थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार रात से ही मौसम ने करवट ले ली है. शुक्रवार देर रात राजधानी रांची के साथ-साथ कई जिलों में तेज हवाएं चलीं. अब मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश की संभावना जताई है.
बारिश के साथ बज्रपात की भी आशंका जताई गई है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सावधान किया है. शनिवार दोपहर से ही रांची के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे. इसके साथ चल रही तेज हवाएं भी लोगों को गर्मी से राहत पहुंची रही है.