Jharkhand Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 21 नए मामले, 480 केस एक्टिव, जानें आपके जिले में कितने संक्रमित

झारखंड में 24 घंटे में कोरोना के 21 नए मामले मिले हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 480 है. राज्यभर में अभी सबसे ज्यादा एक्टिव मामले पूर्वी सिंहभूम में है. आइए देखेते हैं कि राज्य के विभिन्न जिलों में कितने एक्टिव केस हैं.

By Jaya Bharti | May 1, 2023 10:55 AM
an image

Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के तेजी से बढ़ते नए मामलों में थोड़ी कमी आई है. 24 घंटे में राज्य में 21 नए मामले मिले हैं. हालांकि, राज्य में अभी भी कुल एक्टिव केस की संख्या 480 है.

21 नए मामले, 17 रिकवर

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार रात जारी आंकड़ों के मुकाबिक, 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 21 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. हालाांकि, अच्छी खबर यह है कि 24 घंटे के अंदर 17 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के कुल 480 एक्टिव मामले हैं.

कहां-कहां नए मामलों की पुष्टि

झारखंड में 24 घंटे में जिन जिलों में कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें पूर्वी सिंहभूम, रांची और रामगढ़ जिला शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, पूर्वी सिंहभूम में 15, रांची में 5 और रामगढ़ में 1 नए कोरोना मामले की पुष्टि हुई है.

Also Read: LPG Price Today : एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, चेक करें अपने शहर में 1 मई की कीमत

किस जिले में कितने एक्टिव केस

झारखंड के विभिन्न जिलों में एक्टिव मामलों की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा, 254 एक्टिव केस हैं. उसके बाद रांची में 82 एक्टिव केस हैं. वहीं, सरायकेला में 20, देवघर में 19, लातेहार में 17, लोहरदगा में 13, धनबाद और पलामू में 12-12, गुमला व हजारीबाग में 10-10, गिरिडीह में 7, बोकारो व गोड्डा में 5-5, पश्चिमी सिंहभूम व रामगढ़ में 4-4, खूंटी व कोडरमा में 2-2 और गढ़वा व चतरा में 1-1 एक्टिव केस हैं. जबकि, बाकी जिलों में एक्टिव केस की संख्या शून्य है.

पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा मामले

बता दें कि पिछले दो-चार दिनों में झारखंड में कोरोना के मामलों में कमी आई है. अभी राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस में पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा मामले हैं. मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का ही जिला है. पूर्वी सिंहभूम समेत राज्यभर में कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Exit mobile version