23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarhul Festival: झारखंड में कब मनाया जायेगा आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व सरहुल, कौन लोग मनाते हैं यह त्योहार

Sarhul Festival|आदिवासियों के सबसे बड़े त्योहार सरहुल की तैयारी जोरों पर है. देश के अलग-अलग हिस्से में रहने वाले आदिवासी इसकी तैयारी कर रहे हैं. झारखंड में भी लोग पूरी तरह से तैयार हैं. इस साल सरहुल 24 मार्च को मनाया जायेगा.

भारत विविधताओं से भरा देश है. देश के अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग त्योहार हैं. उनकी अलग-अलग मान्यताएं हैं. हर वर्ग और समुदाय के लोग अपने-अपने त्योहार को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. उनकी अपनी मान्यताएं हैं. झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है. यहां की 30 फीसदी से अधिक आबादी अनुसूचित जनजातियों यानी आदिवासियों की है. आदिवासी समाज के लोग प्रकृति के पुजारी हैं. उनके पर्व-त्योहारों में भी यह स्पष्ट परिलक्षित होता है. आइए, आज हम आपको बताते हैं कि सरहुल का पर्व कब और कहां मनाया जाता है. इसे कौन लोग मनाते हैं.

आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है सरहुल

झारखंड में आदिवासियों के हर पर्व-त्योहार में प्रकृति को अहमियत दी जाती है. आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार है सरहुल. चैत्र शुक्ल की तृतीया तिथि को सरहुल पर्व मनाया जाता है. सरहुल पर्व की शुरुआत के बाद ही कृषि कार्य शुरू होता है. मुंडा, उरांव और संताल जनजातियों में यह पर्व अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. मुंडा इसे सरहुल, उरांव खद्दी और संताल बाहा पर्व कहते हैं. सरहुल के साथ ही आदिवासियों का नव वर्ष शुरू होता है.

Also Read: Sarhul 2023: आदिवासी परंपरा की पहचान है सरहुल पर्व, अखड़ा और धुमकुड़िया को बचाये रखना सबकी जिम्मेवारी
कब मनाया जाता है सरहुल|Kab Manaya Jata Hai Sarhul

पतझड़ के बाद पेड़-पौधे की टहनियों पर जब हरी-हरी पत्तियां निकलने लगती हैं, तब सरहुल मनाया जाता है. आम के पेड़ों में मंजर आ जाते हैं, सखुआ और महुआ के फूल से जब वातावरण सुगंधित हो जाता है, तब आदिवासियों का सबसे बड़ा और प्रमुख प्रकृति पर्व ‘सरहुल’ मनाया जाता है. चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि से शुरू होकर यह पर्व चैत्र पूर्णिमा के दिन संपन्न होता है. साल यानी सखुआ के वृक्ष का इस पर्व में विशेष महत्व होता है. इस पर्व के बाद ही गेहूं (रबी) की नयी फसल की कटाई शुरू हो जाती है.

Also Read: Sarhul Festival: सरहुलमय हुई राजधानी रांची, 300 से अधिक अखड़ा से निकलेगी शोभायात्रा
इस बार सरहुल का पर्व कब मनाया जायेगा|Sarhul Date

प्रकृति पर्व सरहुल हर साल वसंत ऋतु में मनाया जाता है. इसी मौसम में पतझड़ के बाद पुरानी पेड़ों की टहनियों से पत्तियां टूटकर गिर जाती हैं और उस पर नयी पत्तियां लगती हैं. यह पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया से शुरू होता है. इस वर्ष यानी वर्ष 2023 में यह तिथि 24 मार्च को है. यानी इस बार 24 मार्च को सरहुल का पर्व मनाया जायेगा. आमतौर पर सरहुल का पर्व अंग्रेजी कैलेंडर के अप्रैल महीने में आता है. लेकिन, कई बार मार्च के आखिरी सप्ताह में भी यह त्योहार मनाया जाता है. इस बार मार्च में ही सरहुल का पर्व मनाया जा रहा है. इससे पहले वर्ष 2022 में 4 अप्रैल को सरहुल मनाया गया था, जबकि वर्ष 2021 में 15 अप्रैल को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें