एक दशक बाद झारखंड के इन 3 पुरुष हॉकी खिलाड़ियों का नेशनल कैंप में चयन, सिमडेगा और खूंटी के हैं रहने वाले
तकरीबन 1 दशक बाद झारखंड के 3 हॉकी खिलाड़ियों का चयन नेशनल कैंप बेंगलुरु के लिए हुआ है. जिसमें असीम तिर्की व डेनिस केरकेट्टा (सिमडेगा) और बिरसा ओड़ेया (खूंटी) शामिल हैं.
झारखंड के तीन पुरुष हॉकी खिलाड़ियों का चयन जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी के नेशनल कैंप के लिए किया गया है. भारतीय टीम में राज्य की महिला खिलाड़ी लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं, लेकिन एक दशक बाद पुरुष खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए किया गया है. 14 फरवरी से 31 मार्च तक बेंगलुरु में होनेवाले कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों में असीम तिर्की व डेनिस केरकेट्टा (सिमडेगा) और बिरसा ओड़ेया (खूंटी) शामिल हैं.
कोच एनएस सैनी ने तराशा : 2015-16 में तीनों ने गुमला सेंटर में अभ्यास शुरू किया, जहां बगैर कोच के तीनों ने हॉकी के गुर सीखे. 2019 के बाद तीनों का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड की ओर से संचालित हॉकी के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में हुआ, जहां अर्जुन अवॉर्डी कोच एनएस सैनी ने तीनों को तराशा.
सेंटर के खिलाड़ी बेहतर परफॉर्म कर रहे :
एनआर सैनी ने कहा कि सेंटर के खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं और इसी का परिणाम है कि इनका चयन कैंप के लिए किया गया है. वहीं, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने कहा कि हमारी महिला खिलाड़ी तो लगातार इंडिया टीम में चयनित हो रही हैं और अब पुरुष खिलाड़ी भी अच्छा करने लगे हैं.
Posted By : Sameer Oraon