Para throwball: झारखंड पुरुष टीम बना पारा थ्रो बॉल का राष्ट्रीय चैंपियन
पारा ओलिंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित बीसीसीएल कप पारा थ्रो बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में झारखंड की टीम ने राजस्थान को 3-1 से हरा कर राष्ट्रीय चैंपियन बनी.
रांची. पारा ओलिंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित बीसीसीएल कप पारा थ्रो बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में झारखंड की टीम ने राजस्थान को 3-1 से हरा कर राष्ट्रीय चैंपियन बनी. झारखंड ने राजस्थान को 15-13, 15-12, 11-15 व 15-10 से पराजित किया. वहीं झारखंड महिला टीम पहले ही चैंपियन बन चुकी है. मौके पर विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह, पारा थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की निदेशक निर्मला रावत, निशा मेहता, कमल कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किया. इस अवसर पर झारखंड टीम के कोच मुकेश कंचन, संस्था के अध्यक्ष राहुल मेहता, सरिता सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है