Loading election data...

केंद्र सरकार का मनरेगा मजदूरों को दीपावली का तोहफा, जल्द होगा बकाया मजदूरी का भुगतान

सितंबर में केंद्र से पैसा आने पर कुछ राशि का भुगतान मजदूरों को किया गया था, लेकिन अधिकतर मजदूरों की राशि लटकी हुई थी. काम करने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिले थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2023 7:35 AM

रांची : दीपावली के मौके पर राज्य के मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों को बकाया मजदूरी देने के लिए झारखंड को करीब 620 करोड़ रुपये दे दिया है. यह राशि चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी और तीसरी किस्त के तहत दी गयी है. दूसरी किस्त के रूप में 252.27 करोड़ और तीसरी किस्त 368.35 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इस राशि से मजदूरों के बकाये का भुगतान किया जायेगा. भारत सरकार ने मनरेगा के मद में अपने हिस्से की राशि दी है. झारखंड ने पहले ही अपना हिस्सा दे दिया था.


परेशान थे मजदूर, छोड़ दिया था काम :

राज्य के मजदूरों को चार-पांच माह से मजदूरी नहीं मिल रही थी. सितंबर में केंद्र से पैसा आने पर कुछ राशि का भुगतान मजदूरों को किया गया था, लेकिन अधिकतर मजदूरों की राशि लटकी हुई थी. काम करने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं मिले थे. इसलिए बड़ी संख्या में मजदूर मनरेगा का काम छोड़ कर बाजार में काम करने जा रहे थे.

Also Read: झारखंड के मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, नेताओं के खाते में जा रहे मनरेगा के पैसे
रोजगार सेवकों पर भुगतान के लिए था दबाव :

मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण मजदूरों में काफी आक्रोश भी है. वे लगातार रोजगार सेवकों पर मजदूरी भुगतान के लिए दबाव दे रहे हैं. ऐसे में रोजगार सेवक भी गांव में जाने से कतरा रहे हैं. रोजगार सेवकों ने बताया कि स्थिति बहुत खराब हो गयी है. अब राशि मिलने से स्थिति सामान्य हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version