झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी की माता का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने दी सांत्वना

झारखंड सरकार में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की माता का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. उनके निधन पर सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है.

By Sameer Oraon | August 1, 2024 10:04 AM

रांची : झारखंड ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की माता सह सांसद फुरकान अंसारी की धर्मपत्नी मुस्तरी खातुन का निधन हो गया है. वह 80 साल की थी. जानकारी के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. उनके निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत समेत अन्य नेताओं ने भी दुख जताया और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को फोन कर सांत्वना दी.

रात 2:30 बजे अचानक खराब हुई तबीयत

बताया जाता है कि डॉ. इरफान अंसारी की मां का रात 2:30 बजे आवास में अचानक तबीयत खराब हुई. जिसके बाद परिजन जल्दबाजी में पास के निजी अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनकी निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर शुभचिंतकों व समर्थकों जमावड़ा लग गया. मुस्तरी खातून शहर के उर्दू कन्या मध्य विद्यालय की प्राध्यापिका रह चुकी थी.

डा. इरफान अंसारी पहुंचे मधुपुर

अपनी माता जी के निधन की खबर सुनते ही उनके पुत्र मंत्री डा. इरफान अंसारी, इमरान अंसारी के साथ साथ उनकी दोनों बेटियां भी रांची से सुबह मधुपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत समेत अन्य नेताओं ने भी पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व मंत्री डा. इरफान को फोन कर सांत्वना दी है. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार शाम को ही लखना कब्रिस्तान में किया जाएगा.

जामताड़ा से विधायक हैं इरफान अंसारी

गौरतलब है कि डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं और वर्तमान में झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं. उनके पिता फुरकान अंसारी गोड्डा लोकसभा से सांसद रह चुके हैं. डॉ. इरफान अंसारी को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जगह पर मंत्री बनाया गया है.

Also Read: Jharkhand Politics: बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बाबूलाल मरांडी-डॉ इरफान अंसारी आमने-सामने, मंत्री के बिगड़े बोले

Next Article

Exit mobile version