15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबारी MRP से ज्यादा पैसे वसूले, तो Toll Free नंबर पर करें शिकायत, होगी कार्रवाई: जगरनाथ महतो

जगरनाथ महतो ने 1932 के खतियान पर भी बड़ी बात कही. अपनी ही पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम को नसीहत दी कि ऐसे लोगों को अपने बयान पर कायम रहना चाहिए.

झारखंड के उत्पाद मंत्री ने शराब दुकानदारों को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर शराब दुकानदारों ने तय मूल्य से ज्यादा पैसे ग्राहकों से लिये, तो उनकी खैर नहीं. उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो (Jharkhand Excise Minister Jagarnath Mahto) ने कहा है कि अगर किसी से दुकानदार एमआरपी से ज्यादा पैसे लेता है, तो वह हेल्पलाइन नंबर पर उसकी शिकायत करे. सरकार उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के साथ-साथ कई और जिलों के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. शिकायत मिलेगी, तो सरकार उस पर कार्रवाई जरूर करेगी. जगरनाथ महतो ने कहा कि उत्पाद नीति पर विपक्ष सिर्फ आरोप लगा रहा है. अगर उसके आरोपों में दम है, तो वह उसे साबित करके दिखाये. जगरनाथ महतो ने 1932 के खतियान (Jagarnath Mahto on 1932 Khatiyan) पर भी बड़ी बात कही. अपनी ही पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम को नसीहत दी कि ऐसे लोगों को अपने बयान पर कायम रहना चाहिए.

Jharkhand Excise Minister Jagarnath Mahto warned liquor shopkeepers over overpricing of wine. Minister said that if the liquor shopkeepers charge more money from customers than the fixed price (MRP), then govt will take action. Excise Minister Jagarnath Mahato said in ‘prabhat khabar samvad’ that if the shopkeeper takes more money than the MRP from anyone, then he should complain to the helpline number given at the liquor shop. Government will take strict action against that shopkeeper. He said that along with the capital Ranchi, action has been taken against the shopkeepers of many other districts. If a complaint is received, government will definitely take action on it. Jagarnath Mahato said that the opposition is only accusing the product policy. If his allegations have merit, then he should prove it. Jagarnath Mahto also made a big point on the Khatian of 1932. He advised senior leader of his own party Jharkhand Mukti Morcha (JMM) Lobin Hembram that such people should stick to their statement.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें