Jharkhand Politics: वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि आमजन बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त हैं. एक ओर जहां केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से करोड़ों लोगों का रोजगार छीन गया है, वहीं दूसरी ओर महंगाई ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. 2014 में गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, आज यह 1100 रुपये का हो गया है. इसकी वजह से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है.
आर्थिक कुप्रबंधन का खमियाजा भुगत रही जनता
देश की जनता मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खमियाजा भुगत रहे हैं. डॉ उरांव गुरुवार को रांची स्थित सेक्टर-2 बाजार में आयोजित चौपाल में बोल रहे थे. देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से चौपाल लगायी गयी. चौपाल में बढ़ती महंगाई पर चर्चा की गयी. मौके पर डॉ उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई व बेरोजगारी दूर करने में पूरी तरफ विफल रही है. वहीं हेमंत सोरेन की सरकार अपने राज्य के लोगों को राहत दे रही है.
एक महीने में खाने की चीजों की कीमत बढ़ी
कांग्रेस संगठन सशक्तीकरण अभियान के संयोजक आलोक दूबे ने कहा कि एक महीने में ही खाने और जरूरी चीजों की दर में 14 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गयी है. भाजपा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए निजीकरण करने में जुटी है. मौके पर कांग्रेस नेता लाल किशोरनाथ शाहदेव, विनीता नायक, संजीत यादव, फिरोज रिजवी मुन्ना, कुमुद रंजन, रणजीत महतो, लालजी प्रसाद, किरण देवी, राजेश यादव, जितेंद्र यादव, मनीष कुमार, संजय सिंह,कैशर इकबाल खान समेत कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
नयी दिल्ली में हल्ला बोल रैली अब चार को
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर दिल्ली में महंगाई के खिलाफ होने वाली हल्ला बोल रैली की तिथि बढ़ा दी है. अब यह रैली चार सितंबर को होगी. गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, भूपेंद्र हुड्डा, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता शामिल हुए. पहले यह रैली 28 अगस्त को प्रस्तावित थी. प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि कोविड-19 की मौजूदा हालात को देखते हुए पार्टी द्वारा 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महंगाई पर हल्ला बोल रैली की तारीख बढ़ायी गयी है.