लालू प्रसाद यादव से पटना में मिले झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो ने दी ये सलाह

झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पटना जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की और मार्गदर्शन लिया. उन्होंने झारखंड के हित में बेहतर कार्य करने की सलाह दी.

By Guru Swarup Mishra | December 8, 2024 10:20 PM

रांची: झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव पदभार ग्रहण करने के बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. उन्होंने रविवार को राजद (राष्ट्रीय जनता दल) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. लालू प्रसाद यादव ने उन्हें गरीबों की तकदीर बदलने के लिए काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि विरोधियों को विकास कार्यों से जवाब दें.

काम से दें विरोधियों को जवाब

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव को झारखंडहित और जनहित में काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि निष्ठा और ईमानदारी से गरीबों के उत्थान के लिए काम करें. गांव-गांव जाकर गरीबों के दु:ख-दर्द को समझें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें. राज्य, समाज और देश के विकास के लिए हमेशा आगे रहें और विकास कार्यों के जरिए विरोधियों को जबाव दें.

पदभार संभालने के बाद लालू प्रसाद यादव का लिया आशीर्वाद

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पदभार संभालने के बाद पटना जाकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. मंत्री संजय प्रसाद यादव के साथ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार भी मौके पर मौजूद थे.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन प्रभात खबर से बोले, सरकारी स्कूलों में मिलेंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं

Also Read: Video: असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा पर ये क्या बोल गए झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य

Also Read: झारखंड विधानसभा सत्र से पहले लगी निषेधाज्ञा, सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठक आज

Also Read: अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के कार्यक्रम में किया राहुल गांधी को नजरअंदाज, क्या है Viral Video का सच


Next Article

Exit mobile version