14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मंत्रियों के विभाग बंटने से पहले केसी वेणुगोपाल की चिट्ठी Viral, 3 बजे कैबिनेट की बैठक

Jharkhand Ministers Portfolio News: झारखंड के मुख्यमंत्री अपने 11 मंत्रियों के विभागों का आवंटन आज कर सकते हैं. दोपहर 3 बजे कैबिनेट की बैठक से पहले इसकी घोषणा हो जाएगी, ऐसी उम्मीद है.

Jharkhand Ministers Portfolio News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को अपने 11 मंत्रियों के पोर्टफोलियो तय कर सकते हैं. गुरुवार को ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होना था, लेकिन देर रात केसी वेणुगोपाल की मंत्रियों के विभागों से संबंधित एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो गई. गुरुवार को दिन में राजभवन में 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. उम्मीद थी कि रात तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

केसी वेणुगोपाल की चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल

संभवत: महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री को लेकर पेच फंस गया है. इसलिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों के विभागों की घोषणा नहीं हुई. सोशल मीडिया में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो गई, जिसमें यह बताया गया है कि पार्टी ने अपने किस विधायक के लिए कौन सा पोर्टफोलियो तय किया है. केसी वेणुगोपाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह चिट्ठी लिखी है.

कांग्रेस ने हेमंत सोरेन से की मंत्रियों के विभागों की अनुशंसा

इस चिट्ठी के मुताबिक, राधा कृष्ण किशोर को वित्त, योजना, वाणिज्यिक कर, खाद्य आपूर्ति मामलों का मंत्री बनाने की अनुशंसा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की गई है. दीपिका पांडेय सिंह के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग और संसदीय मामलों का मंत्रालय तय किया गया है. डॉ इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग आवंटित किया गया है. शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि मंत्री, पशुधन एवं सहकारिता विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाने की अनुशंसा की गई है.

Jharkhand Cabinet Ministers Portfolio Congress
मंत्रियों के विभाग बंटने से पहले वायरल हुई केसी वेणुगोपाल की चिट्ठी.

झामुमो-कांग्रेस में कुछ विभागों की हो सकती है अदला-बदली

हालांकि, अब इस लिस्ट में तब्दीली होने की संभावना बढ़ गई है. मामला महिला एवं बाल विकास विभाग को लेकर एक पेच फंस गया है. अब तक यह विभाग किसी महिला मंत्री को ही आवंटित होता रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोटे से किसी महिला को मंत्री नहीं बनाया गया है. ऐसे में कांग्रेस कोटे की 2 में से किसी एक महिला मंत्री को यह विभाग मिल सकता है. ऐसे में झामुमो और कांग्रेस के बीच कुछ विभागों की अदला-बदली हो सकती है.

आज 3 बजे प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक

हेमंत सोरेन सरकार ने आज ही कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने बताया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक शुक्रवार (6 दिसंबर 2024) को अपराह्न 3:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.

Also Read

Irfan Ansari News: कौन हैं डॉ इरफान अंसारी, जिन्हें हेमंत सोरेन ने फिर बनाया मंत्री

Hafizul Ansari: सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में आये हफीजुल हसन अंसारी चौथी बार बने मंत्री

Who is Sanjay Yadav RJD: गोड्डा के RJD विधायक हेमंत सोरेन की कैबिनेट में बने मंत्री

Hemant Soren Cabinet Expansion 2024: हेमंत सोरेन कैबिनेट में 6 नए चेहरों को मिला मौका, 2 महिला बनीं मंत्री

हेमंत सोरेन कैबिनेट की औसत आयु 52 साल, जानें कौन हैं सबसे युवा मंत्री

Yogendra Prasad News: पंचायत अध्यक्ष से झारखंड का मंत्री बनने तक का ऐसा रहा है योगेंद्र प्रसाद का सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें