विधायक कैश कांड में आरगोड़ा थाना प्रभारी नहीं पहुंचे ईडी दफ्तर, समन के जवाब में कही ये बात, जानें पूरा मामला

विधायक कैश कांड की प्रारंभिक जांच और आरोपी विधायकों से पूछताछ के बाद इडी ने इस प्रकरण को संदेह की नजर से देखना शुरू किया था. मानना है कि विधायक अनूप सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज किया जाना नियम सम्मत नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2023 6:46 AM

रांची: ‘विधायक कैश कांड’ में अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर प्राथमिकी दर्ज की थी. विधायकों से पूछताछ और शुरुआती जांच के बाद उक्त जानकारी मिलने पर इडी ने समन भेज कर थाना प्रभारी को 10 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, उन्होंने इडी को पत्र लिख कर उक्त तिथि को हाजिर होने में असमर्थता जतायी.

कहा कि इडी द्वारा भेजे गये समन के आलोक में वरीय पदाधिकारियों से मार्ग दर्शन मांगा गया है. वहां से दिशा-निर्देश मिलने के बाद वे उसी के अनुरूप काम करेंगे. उल्लेखनीय है कि विधायक कैश कांड की प्रारंभिक जांच और आरोपी विधायकों से पूछताछ के बाद इडी ने इस प्रकरण को संदेह की नजर से देखना शुरू किया था. इडी का मानना है कि विधायक अनूप सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज किया जाना नियम सम्मत नहीं है.

क्योंकि विधायक अनूप सिंह का आवास आरगोड़ा थाना के क्षेत्राधिकार में नहीं है. थाना प्रभारी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा कर प्राथमिकी दर्ज की और उसे कोलकाता भेजा. दूसरी महत्वपूर्ण बात यह कि कोलकाता में कांग्रेस विधायकों (इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी) की गिरफ्तारी के एक दिन बाद अरगोड़ा थाने में सरकार गिराने की साजिश से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version