14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से जामा विधायक सीता सोरेन ने ज्वॉइन की BJP, लंबे समय से झामुमो से थीं नाराज

सीता मुर्मू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन की बहू और दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं . झारखंड की जामा विधानसभा क्षेत्र से वह विधायक चुनी गईं थीं.

रांची: झारखंड से जामा विधायक सीता सोरेन ने मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी. उन्होंने न सिर्फ पार्टी का महासचिव पद छोड़ा बल्कि विधानसभा की सदस्यता से भी त्याग पत्र दिया है. इसके बाद दोपहर में दिल्ली में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उनके साथ संजय मयूख समेत अन्य नेता शामिल थे. बताया जाता है कि वह लंबे समय से झामुमो से नाराज चल रहीं थीं. हालिया चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी. जिसका उन्होंने मुखर होकर विरोध जताया था. इधर, झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि यह सुनकर हम सब हैरान हैं. पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है. इस बीच उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया, इसकी उन्हें अधिक जानकारी नहीं है.

कौन हैं सीता सोरेन

सीता मुर्मू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की बहू, दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं. झारखंड के जामा विधानसभा क्षेत्र से वह विधायक चुनी गई थीं. पार्टी ने उन्हें महासचिव के रूप में नियुक्त किया था. इसके बाद 2014 में उन्होंने दोबारा चुनाव लड़ा और उसी सीट से दोबारा विधायक बनीं. साल 2019 में जामा विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक चुनी गयीं.

Also Read : झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका, जामा विधायक सीता सोरेन का पार्टी से इस्तीफा, थामेगी बीजेपी का दामन

कितनी है संपत्ति

माय नेता की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2014-15 में उनकी कुल आय 8 लाख 10 हजार रुपये थीं. उनके पास 58 लाख रुपये कीमत के वाहन हैं. साथ ही उनपर 5,05,412 रुपये का लोन भी है. कुल मिलाकर उनकी संपत्ति 1,45,11,983 रुपये है.

हम सभी हैरान हैं यह सुनकर
झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि यह सुनकर हम सब हैरान हैं. पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है. इस बीच उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया, उन्हें इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं है. हर किसी को धैर्य रखना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें