हेमंत 2.0…. विधानसभा का पहला सत्र, विधायक-मंत्रियों ने सदन की सीढ़ियों पर टेका माथा
स्पेशल गेटअप के साथ स्पेशल नंबर सीरीज की गाड़ियों का लगा काफिलारांची (अभिषेक रॉय). झारखंड विधानसभा में सोमवार को हेमंत 2.0 सरकार का पहला दिन था. निर्वाचित विधायकों को सदन में शपथ दिलायी गयी. पहले दिन विधायक अलग-अलग अंदाज में दिखे. कोई नतमस्तक हुआ, तो किसी ने दंडवत किया. तो कोई नंगे पैर पहुंचा. पहली बार सदन पहुंचे माननीयों ने प्रवेश द्वार पर माथा टेका. लोकतंत्र के प्रति आस्था जाहिर की. चुनाव में सबसे अधिक चर्चा में रहे डुमरी विधायक जयराम महतो नंगे पांव सदन में पहुंचे. विधानसभा को लोकतंत्र का मंदिर बताया. वहीं, दुमका विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन प्योर फॉर्मल लुक में दिखे. अपने फॉर्मल लुक को फुल स्ट्रॉल से खास बनाया. स्वैग के मामले में महिला विधायक भी पीछे नहीं रहीं. किसी ने पारंपरिक पहनावे को अपनाया, तो किसी ने हरे रंग की साड़ी से अच्छी शुरुआत का संदेश दिया. यानी सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में स्टाइल और स्वैग छाया हुआ था. विधायकों ने स्पेशल नंबर सीरीज वाली गाड़ियों से अपने शौक को बखूबी दर्शाया.
सफेद कुर्ता पजामा का लुक रहा हावी
विधायकों के बीच पारंपरिक नेता वाला लुक का क्रेज सबसे अधिक दिखा. ज्यादातर माननीय सफेद रंग के कुर्ता-पजामा में दिखे. साथ ही अलग-अलग रंग की कोटी और फॉर्मल जूता स्टाइल स्टेटमेंट बना. बदले मौसम के कारण कई नेताओं ने अपने गेटअप के साथ मफलर, स्ट्रोल और शॉल भी ओढ़े. रामदास सोरेन, मथुरा प्रसाद महतो, विकास मुंडा, सरयू राय, राधाकृष्ण किशोर, डॉ इरफान अंसारी, बाबूलाल मरांडी, राज सिन्हा, भूषण बाड़ा, सुरेश बैठा, सीपी सिंह, जनार्दन पासवान समेत कई माननीय पारंपरिक कुर्ता-पजामा लुक में दिखे. वहीं, योगेंद्र प्रसाद ने बंधगला और हफीजुल हसन ने मिर्जा लुक से अपने स्टाइल स्टेटमेंट को दूसरों से अलग बनाया. जबकि, बेरमो से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर आये अनूप सिंह ने पारंपरिक सफेद कुर्ता-पजामा को ब्लैक कॉलर वेस्टकोट के साथ खास गेटअप में बदल दिया.
फॉर्मल ड्रेस के साथ ब्लेजर को अपनाया
कई विधायक ऐसे भी थे, जिन्होंने फॉर्मल ड्रेस को अपना स्टेटमेंट बनाया. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ब्लैक फॉर्मल ट्राउजर के साथ ब्लैक स्वेटशर्ट में दिखे. ब्लेजर उनके लुक को खास बना रहा था. इसके अलावा रोशन चौधरी, चंपाई सोरेन, कुमार उज्ज्वल दास फॉर्मल ड्रेस के साथ ब्लेजर को फर्स्ट डे लुक के तौर पर अपनाया. वहीं स्टाइल के मामले में सबको टक्कर देनेवाले सिल्ली विधायक अमित महतो ने जींस, ब्लैक टीशर्ट के साथ ग्रीन ब्लेजर पहना था. उन्होंने ग्रीन ब्लेजर से अपनी नयी पारी की शुरुआत का संदेश दिया.महिला विधायकों की साड़ी और हैंडबैग बना स्टाइल स्टेटमेंट
स्टाइल के मामले में महिला विधायक भी पीछे नहीं दिखीं. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पारंपरिक लाल पाड़ साड़ी में पहुंचीं. विधायक पूर्णिमा दास साहू ने वर्ली आर्ट वर्क वाली तसर सिल्क साड़ी को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. वहीं डॉ लुईस मरांडी और डॉ नीरा यादव फ्लोरल साड़ी के साथ लांग कोर्ट में दिखीं. बोकारो विधायक श्वेता सिंह पीच कलर की साड़ी के साथ ब्लैक लांग कोर्ट अपनाया था. जबकि, सबीता महतो व निशत आलम पारंपरिक परिधान के साथ डिजाइनर हैंडबैग लेकर विधानसभा पहुंचीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है