कोयला व्यापारी इजहार अंसारी के 62 अचल संपत्ति जब्त, मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई
इजहार ने इसे बनारस और डेहरी की मंडी में बेच कर अवैध कमायी की. इस पैसे से उसने संपत्ति अर्जित की.
रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हजारीबाग के कोयला व्यापारी इजहार अंसारी की कुल 62 अचल संपत्ति जब्त की है. जब्त की गयी संपत्ति का कागजी मूल्य 9.67 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति वर्ष 2017 के बाद खरीदी गयी है. ईडी ने मामले की जांच के बाद इजहार पर कुल 71.32 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया है. ईडी के अनुसार, इजहार ने कोयले की कालाबाजारी से हुई नाजायज कमायी से ये संपत्तियां अर्जित की हैं. उसने अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर 13 कंपनियां बना रखी थीं. इन कंपनियों को सरकार की अनुशंसा पर कम कीमत पर कोयला मिलता था.
वर्ष 2018-2023 तक की अवधि में उसे कम कीमत पर कोयला कंपनियों से 86568.22 टन कोयला मिला था. इजहार ने इसे बनारस और डेहरी की मंडी में बेच कर अवैध कमायी की. इस पैसे से उसने संपत्ति अर्जित की. ईडी ने जांच के दौरान मनी लाउंड्रिंग के सहारे खरीदी गयी 62 संपत्तियों को चिह्नित किया. इन संपत्तियों को खरीदने में नकद राशि का भी इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसे सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम कीमत पर खरीदी गयी है. ईडी ने कोयला घोटाले की जांच के लिए रामगढ़ थाने में इजहार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाया.जब्त की गयी संपत्ति का उदाहरण (मूल्य लाख रुपये में)
संपत्ति का ब्योरा मूल्य
बेंगलुरु के ऑर्किड ग्रीन विलेज में फ्लैट—— 87.02
कटकमसांडी में 40.5 डिसमिल जमीन—— 14.37
कटकमसांडी में दो डिसमिल जमीन—— 0.75
कटमकसांडी में 14 डिसमिल जमीन—— 7.00
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 12 डिसमिल भूमि—— 2.13
कटकमसांडी में 12.5 डिसमिल जमीन—— 1.75
कटकमदाग में 29 डिसमिल जमीन—— 5.80
कटकमदाग में 10 डिसमिल आवासीय भूमि—— 2.00
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 3.37 डिसमिल भूमि—— 1.35
बरही में आठ डिसमिल जमीन—— 7.71
सदर थाना क्षेत्र में 15 डिसमिल जमीन—— 16.83
सदर थाना क्षेत्र में 10 डिसमिल जमीन—— 11.22
बभनिया में 6.33 डिसमिल जमीन—— 1.40
सदर थाना क्षेत्र में आठ डिसमिल जमीन—— 8.98
सदर थाना क्षेत्र में डिसमिल आवासीय भूमि—— 2.05
कटकमसांडी में दो डिसमिल आवासीय भूमि—— 0.37
सदर थाना क्षेत्र में 10 डिसमिल आवासीय भूमि—— 11.25
वार्ड-6 में तीन डिसमिल व्यावसायिक भूमि—— 25.01
मटवारी में 12 डिसमिल आवासीय जमीन—— 41.67
अलगडीहा में 20 डिसमिल आवासीय भूमि—— 8.60
कटकमसांडी में 21 डिसमिल कृषि भूमि—— 1.75
मौजा मंडाइकेला में 16 डिसमिल जमीन—— 18.00