Jharkhand Weather Forecast: इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | June 14, 2023 8:18 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

रांची का तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक

रांची में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 26.2 डिग्री सेल्सियस रह गया है, जबकि अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. रांची का अधिकतम तापमान आज 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.

जमशेदपुर का तापमान 42.2 डिग्री पहुंचा

लौहनगरी जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान हालांकि, इसमें 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है, लेकिन अभी भी जमशेदपुर का उच्चतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है.

डालटेनगंज का पारा 44 डिग्री पहुंचा

डालटेनगंज का उच्चतम तापमान 44 डिग्री हो गया है. न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 1.8 डिग्री चढ़कर 31.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे शहर में भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, उच्चतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 0.2 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है, लेकिन यह अभी भी सामान्य से 4.8 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.

इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका

गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पलामू के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश के आसार हैं. इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. जिले के कुछ भागों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के हवाएं भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

झारखंड में 18 जून तक हीट वेव का अलर्ट

मौसम केंद्र रांची ने एक बार फिर राज्य में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 जून को राज्य के दक्षिणी, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भागों में, 15 से 17 जून तक राज्य के दक्षिणी, और उत्तर पश्चिमी भागों में और 18 जून को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए सलाह दी है. विभाग ने कहा कि दोपहर 11 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें. बाहर निकले तो सिर को ढंक लें, ढीले और सूती कपड़ पहने, पर्याप्त पानी पीएं, लू के लक्षण दिखें तो डॉक्टर से मिलें.

झारखंड में मानसून में देरी, जारी रहेगा गर्मी का सितम

झारखंड में मानसून की बारिश इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह के शुरू में प्रवेश कर सकती है. इससे पहले हवा में नमी रहेगी. इसे लेकर उमस की स्थिति बनी हुई है. सुबह में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ी है. अभी राज्य में मानसून के आने के संकेत नहीं मिले हैं. अधिकतम तापमान पहले की तरह ही है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. जबकि, कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि पार रहा. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि अभी तापमान इसी के आसपास रहेगा. कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. कुछ देर के लिए हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे भी हो सकती है.

देवघर में 18 तक नहीं थमेगी गर्मी, 20 को बारिश की संभावना

देवघर में 18 जून तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 14 व 15 जून को धूप रहेगी व अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. 16 जून को महज तीन एमएम बारिश का पूर्वानुमान है व अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रहने की संभावना है. 17 व 18 जून को भी अधिकतम तापमान 41 व 42 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 जून से वायु मंडल में लो प्रेशर बनने की संभावना दिख रही है, जिससे मौसम में नमी बनेगी व 20 जून को बारिश की प्रबल संभावना है. इस दौरान से 10 से 12 एमएम बारिश का अनुमान है.

गोड्डा में पांच दिनों के अंदर में मौसम में होगा बदलाव, वज्रपात से बचने की सलाह

गोड्डा जिले में अगले पांच दिनों में मौसम में फेरबदल संभव है. मंगलवार को जिले में सबसे अधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस तापमान अंकित किया गया. वहीं न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में आंशिक फेरबदल की संभावना जतायी है. हालांकि, मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होगी. मौसम वैज्ञानिक रजनीश राजेश ने लोगों को वज्रपात से बचने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि ठंडी हवा चलने के बाद गर्मी से राहत मिलेगी.

बरसोल में आंधी-पानी से गिरे बिजली के खंभे और पेड़, अस्त-वयस्त हुआ जनजीवन

पूर्वी सिंहभूम के बरसोल में मंगलवार शाम में आयी आंधी से दर्जनों बिजली के खंभे और तार टूट गये. कई जगहों पर पेड़ गिर गये. तार टूटने से ग्रामीण क्षेत्र में देर रात तक बिजली गुल रही. बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मंगलवार दोपहर में भीषण गर्मी के बाद शाम चार बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवा के साथ चली धूल भरी आंधी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बिजली विभाग की ओर से आंधी के कारण कई उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी. आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली पर पेड़ गिर गये. इस कारण जंफर आदि में फॉल्ट आ गया. फॉल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. पारुलिया, कुमारडुबी, जगन्नाथपुर, जंझिया, जयपुरा, सांडरा, बेनाशोली, दुधकुंडी, ब्राह्मणकुंडी, गोपालपुर, सुरमुही, दारीशील आदि गांव में अंधेरा पसरा रहा. जगन्नाथपुर पावर हाउस से जानकारी के अनुसार तेज हवा चलने से कई जगहों पर तार टूट गये हैं. बिजली चमकने के कारण कई स्थान पर डिस पंचर हो गया है. कर्मचारियों को भेजकर तार व जंफर में तकनीकी फॉल्ट को दुरुस्त कराया जा रहा है.

जमशेदपुर में भी बदला मौसम का मिजाज

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के रास्ते झारखंड की ओर बढ़ रही ट्रफ लाइन के कारण जमशेदपुर के मौसम में भी मंगलवार को बदलाव दिखा. दिन भर तेज धूप रही, दोपहर में लू चली. लेकिन, दोपहर बाद आंधी के साथ तीन एमएम बारिश हुई. मंगलवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 47 प्रतिशत जबकि न्यूनतम मात्रा 41 प्रतिशत दर्ज की गयी. 17 जून तक शहर में यही स्थिति बनी रहेगी.

देर रात हुई तेज बारिश से लोगों को मिली राहत, सुबह से फिर शुरू हुई सूर्य की तपिश 

इन दिनों आसमान से बरस रही आग से पूरा झारखंड भीषण गर्मी की तपिश झेल रहा है. कई जिलों में बीते तीन-चार दिनों में शाम तीन बजे के बाद कुछ मिनट के लिये बारिश जरूर हुई, लेकिन इससे उमस और बढ़ गया. मंगलवार की शाम मामूली बारिश के कारण वातावरण में उमस भरी गर्मी छा गयी. हालांकि, मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश के कारण लोगों को हल्की राहत मिली, लेकिन सुबह फिर से सूर्य की तपिश शुरू हो गई है. हालांकि, बारिश के बाद ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version