Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast LIVE: झारखंड में 19 जून तक हीट वेव का खतरा, इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Jaya Bharti | June 15, 2023 7:31 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

डालटेनगंज का पारा 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड गिरा

डालटेनगंज का पारा पिछले 24 घंटे के दौरान 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर गया. इसके साथ ही यहां का उच्चतम तापमान 42.5 डिग्री पर आ गया. हालांकि, अभी भी यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. बता दें कि आज डालटेनगंज के न्यूनतम तापमान में भी 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.

जमशेदपुर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस हो गया है. आज का अधिकतम तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. कल की तुलना में जमशेदपुर का उच्चतम तापमान आज 0.8 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा. न्यूनतम तापमान भी 2.2 डिग्री बढ़कर 30.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है.

रांची का भी पारा 40 के पार

रांची का उच्चतम तापमान भी 40 डिग्री के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी. इसके साथ ही राजधानी का पारा 40.6 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 7.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान में भी 1.2 डिग्री की वृद्धि हुई है. 15 जून को रांची का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है.

पश्चिमी सिंहभूम में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी सिंहभूम में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. तात्कालिक मौसम चेतावनी में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कुछ घंटे बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले में बादल गरजेंगे. वर्षा होगी. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चलेंगी.

पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कुछ जगहों पर कुछ घंटों मे वर्षा और वज्रपात की आशंका है. मौसम केंद्र रांची ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वर्षा और वज्रपात के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.

झारखंड में 19 जून तक हीट वेव का खतरा, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र रांची ने 19 जून तक के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इन 4 दिनों तक विभाग ने सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

अगले पांच दिनों तक ऐसी ही रहेगी स्थिति

44 डिग्री सेसि पहुंचा डालटेनगंज का अधिकतम तापमान, जानें अपने जिले का हाल

मौसम केंद्र रांची ने चार्ट जारी कर राज्य के विभिन्न जिलों का तापमान बताया है. आज सबसे अधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेसि डालटेनगंज का दर्ज किया गया है. जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान सिमडेगा का 38 डिग्री सेसि दर्ज किया गया है. नीचे दिए चार्ट में आप अपने जिले का हाल देख सकते हैं.

झारखंड में मानसून लेट, संताल या कोल्हान के रास्ते करता है प्रवेश

आमतौर पर केरल में एक जून को मानसून आता है. इसके 12 से 15 दिनों में यह झारखंड में आता है, लेकिन इस बार केरल में मानसून ने देर से दस्तक दी है. इसलिए झारखंड में भी मानसून लेट है. झारखंड में मानसून सामान्यत: संताल या कोल्हान के रास्ते प्रवेश करता है. झारखंड में प्रवेश करने के बाद सामान्य परिस्थिति में इसके फैलने में चार से पांच दिन लगता है. अक्तूबर के दूसरे हफ्ते से इसकी वापसी शुरू होती है.

18 जून तक झारखंड के इन हिस्सों में हीट वेव का अलर्ट

मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 14 से 17 जून तक राज्य के उत्तर-पूर्वी और उससे सटे मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 18 जून को दक्षिणी हिस्से में हीट वेव दिख सकता है. 19 से झारखंड के बाद हीट वेव नहीं रहेगी. वैसे पहले हाफ में गर्मी रहेगी, दूसरे हाफ में हवा और बारिश के कारण स्थिति सुधर सकती है. बुधवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि से अधिक रिकार्ड किया गया. डालटनगंज का तापमान 44 और जमशेदपुर का 42 डिग्री सेसि से अधिक रहा. पूरे राज्य में 13 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से अधिक रहा. राजधानी सहित कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.

झारखंड में 18-21 के बीच मानसून आने के संकेत, अभी गर्मी से नहीं कोई राहत

झारखंड में 18 से 21 जून के बीच मानसून आने के संकेत मिलने लगे हैं. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार इससे पहले लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. 19 जून से झारखंड में लू चलने के संकेत नहीं है. इससे पहले 18 जून तक राज्य के कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी है. मुख्य रूप से कोल्हान और पलामू प्रमंडल में इसका असर रह सकता है. गर्मी को देखते हुए राज्य में कक्षा केजी से आठवीं तक के स्कूल 17 जून तक बंद रखने का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया है. नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं 15 जून से पहले की तरह संचालित होंगी.

Next Article

Exit mobile version