लाइव अपडेट
गोड्डा का पारा 7 डिग्री और पाकुड़ का 5 डिग्री गिरा
गोड्डा के अधिकतम तापमान में शनिवार को 6.9 डिग्री यानी करीब 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि पाकुड़ जिले के उच्चतम तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. गोड्डा का अधिकतम पारा आज 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पाकुड़ का उच्चतम तापमान 4.9 डिग्री घटकर 33.6 डिग्री सेल्सियस रह गया.
रांची के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में हुई वृद्धि, जानें जमशेदपुर और डालटेनगंज का हाल
रांची के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है. रांची के न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड और अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी है. इसके साथ ही रांची का उच्चतम तापमान बढ़कर 39.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस हो गया. जमशेदपुर और डालटेनगंज का उच्चतम तापमान क्रमश: 42.9 डिग्री और 44.1 डिग्री हो गया है. दोनों जिलों का न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.6 डिग्री और 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
पूर्वी सिंहभूम में थोड़ी देर में होगी बारिश, वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ हिस्से में बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि पूर्वी सिंहभूम के कुछ इलाकों में अगले एक से तीन घंटे में हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसलिए लोग सावधान रहें.
अगले 4 दिनों तक इन जिलों में के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र ने अगले चार दिनों के लिए अलग-अलग इलाकों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 10 जून को गिरिडीह, देवघर और गोड्डा में गर्मी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट है. वहीं 11-12 को संताल परगना के सभी जिलों के साथ गिरिडीह के लिए मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट है. 13 को केवल गिरिडीह के लिए येलो अलर्ट है.
पश्चिमी सिंहभूम में कुछ देर में होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका
पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश के प्रबल संभावना है. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. मौसम को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का कहर, 40 डिग्री तक रहेगा करीब सभी जिलों का तापमान
झारखंड में गर्मी का कहर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा. राज्य के तकरीबन सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास ही रहेगा. गोड्डा का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 44 डिग्री सेसि रहा. जमशेदपुर और डालटनगंज का अधिकतम तापमान भी 43 डिग्री सेसि के करीब रहा. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 39.7 डिग्री सेसि रहा. मौसम केंद्र के अनुसार, 11 जून से राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. प्री-मानसून से भी थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 15 जून के बाद ही पूरे राज्य में लोगों को गर्मी से हल्की राहत की उम्मीद है.
झारखंड में 12 जून से शुरू होगी प्री मानसून की बारिश
भारी बारिश के साथ मानसून गुरुवार को केरल पहुंच गया. शुक्रवार को मानसून ने पूर्वोतर में भी दस्तक दे दी. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि शिनवार से बारिश और बढ़ सकती है. आईएमडी ने कहा है कि झारखंड में 12 जून यानी सोमवार से प्री मानसून की बारिश शुरू हो जायेगी. ऐसे में यहां के लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी.
झारखंड के मौसम में आ सकता है बदलाव
अगले 24 घंटे में मौसम तेजी से बदलने वाला है, जिसका आंशिक असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. दरअसल, आईएमडी ने चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के अगले चौबीस घंटों में और तेज होने के आसार जताये हैं. कहा जा रहा है कि इसका आंशिक असर झारखंड में देखा जा सकता है.
गिरिडीह, देवघर और गोड्डा में लू का प्रकोप, ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड के तकरीबन सभी जिलों का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 40 डिग्री सेसि के आसपास ही रहेगा. गोड्डा का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 44 डिग्री सेसि रहा. जमशेदपुर और डालटनगंज का अिधकतम तापमान भी 43 डिग्री सेसि के करीब रहा. वहीं, देवघर का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 42 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. 10 जून को गिरडीह, देवघर और गोड्डा में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाकी जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार, 12 जून से राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.