झारखंड: मॉनसून सत्र से पहले आज चुना जायेगा BJP विधायक दल का नेता, बैठक में होगा फैसला, इस नाम की हो रही चर्चा

भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल का नाम विधायक दल की नेता के रूप में तेजी से सामने आया है. फिलहाल कई दिनों से जेपी पटेल दिल्ली में कैंप कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2023 7:14 AM

विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाजपा विधायक दल का नया नेता चुनेगी. गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र के साथ अश्विनी चौबे शामिल होंगे. इसमें विधायक दल के नये नेता के नाम पर मुहर लगेगी. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय नेतृत्व से विधायक दल के नेता की जवाबदेही से मुक्त करने का आग्रह किया है. प्रभारी श्री वाजपेयी और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र से श्री मरांडी ने इस संबंध में बात की है.

इधर मांडू से भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल का नाम विधायक दल की नेता के रूप में तेजी से सामने आया है. फिलहाल कई दिनों से जेपी पटेल दिल्ली में कैंप कर रहे थे. विधायक श्री पटेल ने सबसे पहले प्रदेश प्रभारी श्री वाजपेयी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की.

पार्टी श्री पटेल को आगे कर ओबीसी कार्ड खेलना चाहती है. हालांकि इस संबंध में श्री पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से आला नेताओं से मुलाकात नहीं हुई थी. उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेने गया था. विधायक दल का मामला आला नेताओं को देखना है. हम एक कार्यकर्ता की तरह है. प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष मुझे जो जिम्मेवारी देंगे, वह निभायेंगे. इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है. इधर पार्टी के एक खेमे में अमित मंडल, सीपी सिंह और अनंत ओझा के नाम की भी चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version