विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होगा. चार अगस्त तक चलनेवाला सत्र हंगामेदार होगा. इसे लेकर गुरुवार को पक्ष-विपक्ष ने अलग-अलग बैठक की. दोनों पक्ष के विधायकों ने सदन को लेकर रणनीति बनायी. सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक देर शाम मुख्यमंत्री आवास में हुई. सत्ता पक्ष की बैठक में तय किया गया कि मणिपुर की घटना को लेकर भाजपा को घेरेंगे.
इस पर केंद्र सरकार से जवाब मांगेंगे. बैठक के बाद मंत्री ने आलमगीर आलम ने कहा है कि सरकार विधि-व्यवस्था की हर घटना पर त्वरित कार्रवाई कर रही है. मणिपुर की घटना को सदन के बाहर और अंदर उठायेंगे. झामुमो के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा शासित राज्यों में विधि-व्यवस्था चौपट है. उधर विपक्षी भाजपा ने सरकार को विधि-व्यवस्था पर घेरने की रणनीति बनायी है.
भाजपा विधायक नियोजन नीति को लेकर सरकार को घेरेंगे. भाजपा विधायकों की बैठक देर शाम पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी विधायक शामिल हुए. शुक्रवार को सदन के पहले दिन शोक प्रकाश के साथ कार्यवाही स्थगित होगी. 31 जुलाई को सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 को पहला अनुपूरक बजट लाया जायेगा.
कांग्रेस विधायकों की संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम के आवास पर अलग से बैठक हुई. इसमें राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर विधायकों ने चिंता जतायी. कहा कि मुख्यमंत्री से पूरे मामले में बात हो और राजधानी में हुई घटनाओं का जल्द पटाक्षेप हो.
देर शाम भाजपा कार्यालय में विपक्षी भाजपा के विधायकों ने बैठक की. इसमें सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनी. विपक्ष कानून व्यवस्था व नियोजन नीति पर प्रदर्शन की कार्य योजना बनी.