Jharkhand Monsoon Session : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज, जानें पहले दिन क्या-क्या हुआ

Jharkhand Monsoon Session :झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को स्थगित कर दी गयी. अब अगली कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे से चलेगी.

By Sameer Oraon | July 26, 2024 12:48 PM

रांची: झारखंड विधानसभा में मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शोक प्रकाश के साथ सदन को संबोधित किया. उन्होंने बीते सत्र से अब तक दिवंगत हुए लोगों के प्रति सदन में गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके बाद सदन में एटीआर पेश की गयी. फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत कई विधायकों ने शोक प्रकाश व्यक्त किया. इसके बाद सदन को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पीकर से की मुलाकात

मॉनसून सत्र शुरु होने से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया. इसके अलावा वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री रामेश्वर उरांव, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल और झारखंड विधानसभा के सचिव सैय्यद जावेद हैदर ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया.

विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार का अंतिम बजट

झारखंड विधानसभा के इस मॉनसून सत्र में छह कार्यदिवस है. विधानसभा चुनाव से पहले यह हेमंत सोरेन सरकार का अंतिम बजट है. इस दौरान सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी. सदन दो अगस्त तक चलेगा, लेकिन रविवार और शनिवार को सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी.

29 जुलाई को पेश होगा अनुपूरक बजट

छह दिवसीय झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में 29 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. इसके बाद अगले दिन इस बजट पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस सत्र में वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार कई विधेयक भी लेकर आ सकती है. वहीं आखिरी दिन गैर सरकारी संकल्प होंगे. विधानसभा में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की मांग भी की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Vidhansabha, Monsoon Session : कल से विधानसभा का मानसून सत्र, म्यूटेशन बिल पर किचकिच के आसार

Next Article

Exit mobile version