Jharkhand: 29 जुलाई से पांच अगस्त तक चलेगा झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, होंगे पांच कार्यदिवस

झारखंड विधानसभा का नौवां मॉनसून सत्र 29 जुलाई 11 बजे से शुरू होगा. यह मॉनसून सत्र पांच अगस्त तक चलेगा. झारखंड राज्यपाल के आदेश के बाद मंत्रीमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 2:30 PM

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा का नौवां मॉनसून सत्र 29 जुलाई 11 बजे से शुरू होगा. यह मॉनसून सत्र पांच अगस्त तक चलेगा. झारखंड राज्यपाल के आदेश के बाद मंत्रीमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दिया है. झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर ने मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों और सभी विधायकों को भी इसकी जानकारी दे दी है. विधानसभा सचिव ने विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम-5 के अधीन सभी विधानसभा सदस्यों को निश्चित तिथि व समय को उपस्थित रहने को कहा गया है.

30 व 31 जुलाई को नहीं होगी बैठक

जारी औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार 30 व 31 जुलाई को बैठक नहीं होगी. एक अगस्त को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन एवं व्यवस्थापन किया जायेगा. 02 अगस्त को इस पर वाद-विवाद चर्चा और पारित कराया जायेगा. 03 अगस्त और 05 अगस्त को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य यदि हो तो होंगे. पांच अगस्त को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य,गैर सरकारी संकल्प नियत किया जायेगा.

Also Read: टेंडर के खेल में फंसी झारखंड में साइकिल बांटने की योजना, पिछले 2 साल से नहीं मिला विद्यार्थियों का लाभ
21 जुलाई तक संकल्प सूची मांगी

कार्यक्रम के मुताबिक सभी विधायकों से इसके लिए 21 जुलाई गैर सरकारी संकल्प की सूचना मांगी है. झारखंड विधानसभा ने 01 अगस्त से पांच अगस्त तक अल्पसूचित तारांकित प्रश्न लेने के लिए 27 जुलाई से 29 जुलाई तक सूचना देने को कहा है. विधानसभा सत्र के कार्यक्रम की मंजूरी कैबिनेट से भी ली जायेगी.

Also Read: Jharkhand: JSSC ने फिर दिया नगरपालिका सेवा नियुक्ति परीक्षा में आवेदन का मौका, 31 जुलाई तक करें अप्लाई

Next Article

Exit mobile version