Jharkhand Monsoon Update: झारखंड में कब हो रही Monsoon की एंट्री, झमाझम बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत

Jharkhand Monsoon Update: झारखंड में 15 जून को मॉनसून की एंट्री के साथ बारिश की फुहारों से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान हैं, तो आपको जल्द राहत मिलने वाली है. आज मंगलवार को ही मौसम का मिजाज बदला और राजधानी रांची में हल्की बारिश हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 5:18 PM

Jharkhand Monsoon Update: चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान हैं, तो आपको जल्द राहत मिलने वाली है. झारखंड में 15 जून को मॉनसून की एंट्री के साथ बारिश की फुहारों से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आज मंगलवार को रांची में सुबह तेज धूप के बाद दोपहर में यकायक मौसम का मिजाज बदला और राजधानी रांची में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मॉनसून की बारिश बुधवार से शुरू होगी.

रांची में हुई बारिश, गर्मी से राहत

झारखंड की राजधानी रांची में आज मंगलवार को सुबह से तेज धूप थी. गर्मी व उमस से लोग परेशान थे. दोपहर में मौसम ने करवट ली और बारिश होने लगी. हालांकि हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में कुछ देर में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की आशंका है. इस क्रम में तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिलों के कुछ भागों में 20 जून तक बारिश हो सकती है.

Also Read: Jharkhand News: ECI से हेमंत सोरेन को माइनिंग लीज मामले में फिर मिला वक्त, 28 जून को जवाब देने का निर्देश

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गयी है. इसके तहत 18 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार लू, भारी वर्षा, तेज हवाएं और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की अपील की गयी है.

Also Read: Deoghar Airport: PM नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, विमान सेवा कब से होगी शुरू

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version