Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून का प्रवेश, रांची में बारिश, अगले कुछ घंटों में इन जिलों में भारी वर्षा के आसार

झारखंड में दक्षिण मॉनसून का प्रवेश कर चुका है. राजधानी रांची में शुक्रवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश देखने को मिली. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

By Sameer Oraon | June 21, 2024 3:52 PM
an image

रांची : झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी और हीट वेव से बड़ी राहत मिली है. क्योंकि दक्षिण पश्चिम मानसून झारखंड में प्रवेश कर चुका है. राज्य के कई हिस्सों में बुधवार शाम से वर्षा हो रही है. रांची में शुक्रवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में चतरा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिमडेगा जिले के कुछ भागों में जोरदार बारिश की संभावना जतायी है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ तेज हवा के आसार जताया गए हैं.

24 जून को संताल परगना के कई इलाकों में बारिश की संभावना

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि मॉनसून राज्य के उत्तरी सीमा में स्थित जिले पाकुड़ और साहिबगंज से होकर गुजरेगी. संभावना जतायी गयी है कि 23 जून तक राज्य में कहीं कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के झोंका के साथ वज्रपात हो सकती है. 24 जून को उत्तर पूर्वी भाग यानी कि देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी वर्षा की संभावना है.

25 जून को इन जिलों में भारी बारिश के आसार

25 जून को उत्तर पूर्व इलाकों के अलावा मध्य झारखंड रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग खूंटी और रामगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. 26 और 27 वर्षा की संभावना नहीं जतायी गयी है. हालांकि इस दौरान बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया दिशा निर्देश

मौसम को देखते हुए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात के समय सावधान और सतर्क रहने की अपील की है. इस दौरान अगर आप कहीं बाहर हैं तो किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. पेड़ के नीचे बिल्कुल भी न रहें. बिजली के खंभों से दूर रहे. वहीं, किसान भाई इस वक्त अपने खेत में न जाएं. बहुत ज्यादा जरूरी हो तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Also Read: Jharkhand Weather: बादल गरजा, बिजली चमकी, मानसून आने से पहले रांची में हुई झमाझम वर्षा

Exit mobile version