Jharkhand: CUJ में पीजी की कुल सीट से अब तक 200 गुना से ज्यादा आवेदन, चार जुलाई
कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट के स्कोर के जरिए केंद्रीय विवि झारखंड के स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स में एडमिशन होगा. यहां पीजी में कुल 943 सीट है. अब तक इसके लिए 2,03,432 आवेदन आये हैं. यह आंकड़ा कुल सीटों का 200 गुना से अधिक है.
Jharkhand News : कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के तहत केंद्रीय विवि झारखंड (सीयूजे) अंतर्गत स्नातकोत्तर (पीजी) में नामांकन के लिए 943 सीटों के लिए 2,03,432 आवेदन आये हैं. आवेदन का यह आंकड़ा कुल सीटों का 200 गुना से अधिक है. वैसे तो पीजी के कई कोर्स हैं. लेकिन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. सीयूजे के पीजी के इस विषय में एडमिशन के लिए अब तक 38,585 आवेदन आ चुके हैं. इस विषय में महज 31 सीट निर्धारित है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर पीजी एडमिशन टेस्ट की तिथि को बढ़ा दिया है. अब चार जुलाई तक सीयूइटी पीजी टेस्ट के लिए एप्लीकेशन किये जा सकते हैं.
इलेक्ट्रिकल, सिविल इंजीनियरिंग के साथ इंटीग्रेटेड मैथेमेटिक्स बन रही पसंद
ऑनलाइन एप्लीकेशन के आधार पर सीयूजे के पसंदीदा कोर्स की बात करें तो एमटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 15207 आवेदन आये हैं. एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग में 12082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं इंटीग्रेटेड बीएससी एंड एमएससी इन मैथेमेटिक्स के लिए 11031 आवेदन, पॉलिटिकल साइंस में 11454, एमटेक इन मैटेलॉर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग के लिए 10356, अर्थशास्त्र में 8238, कोरियन में 3747, मानवशास्त्र में 2966, चाइनीज में 3166, अंग्रेजी में 10161, हिंदी में 4816, इतिहास में 8919, मास कम्यूनिकेशन में 5977, दर्शनशास्त्र में 3383, समाजशास्त्र में 3645, एमकॉम में 9083, रसायनशास्त्र में 8466, भूगर्भशास्त्र में 3012, भौतिकी में 9645, भूगोल में 3215, बॉटनी/जूलॉजी में 11554 और इनवायरनमेंटल साइंस में 3724 आवेदन आये हैं.
आवेदन करने की तिथि चार जुलाई तक बढ़ी
एनटीए ने इस बीच सीयूइटी (पीजी) में अॉनलाइन आवेदन की तिथि चार जुलाई (शाम पांच बजे) तक के लिए बढ़ा दी है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून थी. अब अॉनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई (रात 11:50 बजे) कर दी गयी है. आवेदन में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो छह से आठ जुलाई (रात 11:50 बजे) तक खुला रहेगा. अभ्यर्थी किसी प्रकार की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं.
सीयूइटी से ही होगा रांची रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में एडमिशन
एनटीए ने सीयूइटी में एक बार फिर 10 नये विवि को शामिल किया है. अब इन विवि में भी नामांकन सीयूइटी के माध्यम से होगा. एनटीए ने इसी लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. शामिल होनेवाले विवि में रांची मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट रांची कैंपस हैं. इसके अलावा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बेलूर मठ कोलकाता, नरेंद्रपुर कोलकाता, कोयंबटूर कैंपस, महिला के लिए मोदी यूनिवर्सिटी राजस्थान, फुटवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट, मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी को भी शामिल किया गया है.