NDA की बैठक में शामिल होने वाले झारखंड के सांसदों ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘विकसित भारत की संकल्पना’ करेंगे साकार

एनडीए घटक दल की बैठक शुक्रवार को नयी दिल्ली में हुई. इसके बाद भाजपा के सांसदों ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कालीचरण सिंह ने जहां विकसित भारत की संकल्पना साकार करने की बात कही तो वहीं, संजय सेठ ने कहा कि रांची विकास की नई इबादत लिखने को तैयार है.

By Sameer Oraon | June 7, 2024 9:37 PM
an image

रांची : एनडीए घटक दल ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में बैठक की. जिसमें सर्वसम्मति से पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. जिसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सरकार बनाने के लिए जरूरी सहमति पत्र सौंप दिया गया. इस बैठक में झारखंड के भी कई नेता शामिल हुए. बैठक में शामिल नव निर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि हम विकसित भारत’ की संकल्पना निश्चित ही साकार करेंगे.

क्या कहा नव निर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह ने

एनडीए घटक दल की बैठक में शामिल होने के बाद नव निर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज संविधान सदन के सेंट्रल हाल में सभी वरिष्ठजनों एवं नव-निर्वाचित सांसद साथियों के साथ एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल हुआ. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अंत्योदय’ का संकल्प लेकर ‘विकसित भारत’ की संकल्पना निश्चित तौर पर साकार करेंगे.

संजय सेठ ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं रांची से सांसद संजय सेठ ने बैठक के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विकास की नयी इबारत लिखने को रांची तैयार है. आज आज मुझे नई दिल्ली में मुझे संसदीय दल की बैठक में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओजस्वी उद्बोधन, विकसित भारत को लेकर उनकी दूरदर्शिता को सुना. जनता ने हम सबको सेवा का ऐतिहासिक अवसर दिया है. रांची भी विकास की नई इबादत लिखने को तैयार है.

Also Read: भारत आदिवासी पार्टी का झारखंड में किया जायेगा विस्तार

9 जून को नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. वह 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 सालों की तरह इस बार भी लोगों ने हमें सरकार बनाने का मौका दिया है. देशवासियों को एक बार फिर निराश नहीं होना पड़ेगा. मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल के इस कार्यकाल में भारत दुनिया के लिए विश्वबंधु बनकर उभरा है. इसका सबसे ज्यादा फायदा अब मिलना शुरू हो रहा है.

Exit mobile version