26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 के बाद नहीं दिखेगा धोनी का जलवा? अपने भविष्य पर दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2023 के दौरान दिए गए एमएस धोनी के बयान से हर कोई सकते में हैं. धोनी ने अपने बयान से अपनी रिटायरमेंट की ओर इशारा कर दिया है. ऐसे में हो सकता है कि इस साल का आईपीएल उनका आखिरी मैच हो. इसके बाद वे किसी भी मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

MS Dhoni Last IPL: कैप्टन कूल और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से संन्यास का इशारा कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वे पहले ही अलविदा कह चुके हैं. माही साल में दो महीने सिर्फ आईपीएल ही खेलते हैं, लेकिन जल्द ही वे इस टूर्नामेंट में भी खेलना बंद कर सकते हैं.

धोनी ने क्या कहा

दरअसल, आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले से भविष्य के बारे में बातचीत करते हुए धोनी ने कहा, सब कुछ बोला और किया जा चुका है. चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है. इसका लुत्फ उठाना जरूरी है.

धोनी को सुनते रहे हैदराबाद के खिलाड़ी

इससे पहले, मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के 8-10 खिलाड़ी मैदान पर धोनी को घेर कर खड़े हो गये और उनसे बातचीत करने लगे. माही ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपना पूरा अनुभव उन युवा क्रिकेटर्स के साथ साझा किया. सभी हाथ बांध कर चुपचाप धोनी को सुनते रहे. युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ हैदराबाद के फील्डिंग कोच और स्काउट हेमांग बदानी भी धोनी की बात सुन रहे थे. रॉबिन उथप्पा ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ कोचों और कप्तानों को भी उनके पास जाना चाहिए और बात करनी चाहिए कि ऐसी कौन सी रणनीतियां हैं, जिन्हें अपना कर माही इतने साल तक सफल बने हुए हैं.

Also Read: Jharkhand Sports News: झारखंड राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता आज से, रांची हॉकी टीम में 18 खिलाड़ियों का चयन
घुटने की चोट से जूझ रहे हैं धोनी

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाया है. बता दें कि धोनी इन दिनों घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. वह मैच के दौरान असहज दिख चुके हैं. हैदराबाद के खिलाफ उनके खेलने की संभावना भी कम थी, लेकिन उन्होंने मैच खेला. धोनी के फिटनेस को लेकर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, उन्होंने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है. अगर उनको लगता है कि वह चोट के कारण योगदान नहीं दे पायेंगे, तो वह खुद ही बाहर हो जायेंगे.

बैटिंग को लेकर कोई शिकायत नहीं

आईपीएल के 16वें सीजन में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं मिलने पर धोनी ने कहा, बल्लेबाजी के अधिक अवसर नहीं मिले, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है. धौनी ने इस सीजन में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी की है और दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने छह मैचों की चार पारियों में 59 रन बनाये हैं. उनका स्ट्राइक रेट 210.71 का रहा है. उन्होंने दो चौके और छह छक्के लगाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें