Loading election data...

झारखंड : मेदांता में एडमिट झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत ? ये है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

रांची के मेदांता अस्पताल के डॉ अमित कुमार के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. उन्हें गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद शाम में इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. फिलहाल उन्हें मेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 9:47 PM

ओरमांझी (रांची), रोहित लाल महतो. झारखंड के पूर्व सीएम, राज्यसभा सांसद व दिशोम गुरु के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. वे भोजन ले रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें एक-दो दिन और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में ही रखा जायेगा. इसके बाद छुट्टी दी जाएगी. आपको बता दें कि गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम व उनके पुत्र हेमंत सोरेन ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.

ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं गुरुजी

रांची के मेदांता अस्पताल के डॉ अमित कुमार के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. उन्हें गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद शाम में इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. शुक्रवार को जांच से पता चला है कि उन्हें किडनी में भी प्रॉब्लम है. फिलहाल उन्हें मेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वे भोजन ले रहे हैं. उनकी स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें एक-दो दिन और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में ही रखा जायेगा.

Also Read: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेदांता में एडमिट, हेमंत सोरेन ने ली स्वास्थ्य की जानकारी

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन मेदांता में एडमिट

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत अचानक गुरुवार को बिगड़ने के बाद आनन-फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद कई लोग उनसे मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. वे बातचीत कर रहे हैं. वे जल्द हमारे बीच होंगे. आपको बता दें कि रांची के मेदांता में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023:चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित, 11 फरवरी से करेंगे चुनाव प्रचार

Next Article

Exit mobile version