नगर निकाय चुनाव: 40 वार्डों में किसी भी जाति का प्रत्याशी लड़ सकेगा चुनाव, 26 महिलाओं के लिए आरक्षित
रांची नगर निगम चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने आरक्षण रोस्टर तैयार कर गजट प्रकाशित कर दिया है. इस चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त कर दिया गया है. इस कारण ओबीसी के आरक्षित वार्ड सामान्य हो गये हैं
रांची नगर निगम चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने आरक्षण रोस्टर तैयार कर गजट प्रकाशित कर दिया है. इस चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त कर दिया गया है. इस कारण ओबीसी के आरक्षित वार्ड सामान्य हो गये हैं. कुल 53 वार्डों में से 40 सामान्य की श्रेणी में आ गये हैं. 11 वार्ड एसटी और दो एससी के लिए आरक्षित किये गये हैं. निगम के 26 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं.
महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों में से पांच अनुसूचित जनजाति व एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. वहीं 20 वार्ड सामान्य घोषित किये गये हैं. इसके अलावा एक वार्ड अनुसूचित जाति और छह वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किये गये हैं. इन सात सीटों पर आरक्षित वर्ग के महिला और पुरुष दोनों ही चुनाव लड़ सकते हैं. अन्य की श्रेणी में आने वाले 11 वार्ड को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. वहीं कई वार्ड ऐसे भी हैं जो अब तक महिलाओं के लिए आरक्षित थे.
लेकिन नये गजट में उन वार्डों को सामान्य कर दिया गया है. इन वार्डों से महिलाओं के साथ इस बार पुरुष भी चुनावी मैदान में उतर सकेेंगे. उदाहरण के लिए महिला आरक्षित वार्ड संख्या पांच, 18 व 19 महिलाओं के लिए आरक्षित थे. लेकिन अब उनको सामान्य कर दिया गया है. इन वार्डों से महिलाओं के साथ अब पुरुष भी चुनाव लड़ सकते हैं.
वार्ड-01 से 09 तक का परिसीमन
नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्डों का आरक्षण रोस्टर जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है. आरक्षण रोस्टर जारी होते ही संभावित प्रत्याशियों की भागदौड़ शुरू हो गयी है. पेश है वार्डों के परिसीमन की पहली कड़ी. पहली कड़ी में हम वार्ड नंबर 01 से 09 तक के क्षेत्र बता रहे हैं.
वार्ड नं-01 (कांके रोड) : उत्तर में पोटापोटो नदी, दक्षिण में कांके रोड प्रेमसंस मोटर मिशन गली होते हुए कांके डैम तक, पूर्व में प्रेमसंस मोटर मिशन गली मोड़ से होलीडे होम, शिव मंदिर एदलहातू चौक, टोंटे चौक होते हुए शिवाजी रोड में पोटपोटो नदी तक, पश्चिम में कांकेे डैम से पोटपोटो नदी तक.
वार्ड नं-02 : कांके रोड से मोरहबादी तक इसका दायरा फैला हुआ है. इसके उत्तर में होलीडे होम से शिव मंदिर एदलहातू तक, दक्षिण में प्रेमसंस मोटर चौक से रामदयाल मुंडा पार्क तक, पूर्व में रामदयाल मुंडा पार्क से मोरहाबादी मैदान के पश्चिम का रोड होते हुए मान्या पैलेस के बगल से शिव मंदिर एदलहातू चौक तक, पश्चिम में कांके रोड प्रेमसंस मोटर चौक से होली डे होम तक.
वार्ड नं-03 : इस वार्ड का इलाका मोरहाबादी में ही फैला हुआ है. इसके उत्तर में पोटपोटो नदी, दक्षिण में राजभवन, मछलीघर से करमटोली चौक होते हुए हरिहर सिंह रोड में अंजली अपार्टमेंट तक. पूर्व में पोटपोटो नदी पुल से कुसुम विहार चौक के अंदर रामकृष्ण मिशन आश्रम, शाही जामा मस्जिद होते हुए हरिहर सिंह रोड में अंजली अपार्टमेंट तक, पश्चिम में मछलीघर चौक से रांची कॉलेज, मान्या पैलेस, शिव मंदिर एदलहातू चौक, टोंटे चौक होते हुए पोटपोटो नदी तक.
वार्ड नं-04 : मोरहाबादी से बरियातू रोड बड़गांई तक इसका दायरा फैला हुआ है. इसके उत्तर में मोरहाबादी रोड में पोटपोटो नदी पर स्थित पुल से लेम बस्ती के पास से लेम चौक तक, दक्षिण में बूटी रोड में हरिहर सिंह रोड मोड़ से बड़गाईं चौक तक, पूर्व में बड़गाईं चौक से लेम चौक तक, पश्चिम में मोरहाबादी रोड में पोटपोटो नदी पर स्थित पुल से कुसूम विहार चौक के अंदर रामकृष्ण मिशन आश्रम, शाही जामा मस्जिद, हरिहर सिंह रोड में अंजली अपार्टमेंट तक यहां से बूटी बरियातू रोड तक.
वार्ड नं-05 : उत्तर में किशनपुर एवं लेम बस्ती, दक्षिण में बड़गाईं मोड़ से बूटी मोड़ होते हुए डुमरदगा सिमाना तक, पूर्व में डुमरदगा सिमाना, पश्चिम में बड़गाईं चौक से लेम चौक तक.
वार्ड नं-06: उत्तर में बूटी रोड में चेशायर होम चौक से बूटी मोड़ तक, हजारीबाग रोड में मदन ढाबा तक, पूर्व में मदन ढाबा से बूटी मोड़ तक, पश्चिम में चेशायर होम चौक से आलू गोदाम से मदन ढाबा तक.
वार्ड नं-07: उत्तर में डुमरदागा सिमाना से हजारीबाग रोड होते हुए मदन ढाबा तक, दक्षिण में हुुदरु गाढ़ा से स्वर्णरेखा नदी तक, पूर्व में नगर निगम सीमाना, पश्चिम में अयोध्यापुरी रोड में मिलिट्री बाउंड्री होते हुए महतो कोचा, मिशन कॉलोनी, कटहल कोचा, लीची बागान, दोअंबा होते हुए हुंदरु गढ़ा स्वर्णरेखा नदी तक.
वार्ड नं-08 : उत्तर में ओल्ड पीस रोड मोड़ से हैदर अली रोड में महतो गुमटी के सामने से पगला बाबा नाला होते हुए मदन ढाबा तक, दक्षिण में गढ़ाटोली पुल से डॉक बॉस्को होते हुए महतो कोचा तक. पूर्व में अयोध्यापुरी रोड में मिलिट्री बाउंड्री होते हुए आनंदनगर नाला से महतो कोचा तक. पश्चिम में पीस रोड में चर्च लेन होते हुए डिस्टीलरी नाला तक, नाला के किनारे-किनारे बूटी-कांटाटोली मार्ग में गढ़ाटोली पुलिया तक.
वार्ड नं-09 : उत्तर में रिम्स चौक से चेशायर होम रोड चौक तक, दक्षिण में हैदर अली रोड में पगला बाबा नाला पुलिया से मदन ढाबा तक, पूर्व में चेशायर होम रोड में आलू गोदाम, डेली फूड सेंटर से होते हुए मदन ढाबा तक, पश्चिम में रिम्स चौक से तालाब, टुनकी टोला से हैदर अली रोड में महतो गुमटी तक.
वार्ड नं-10 : उत्तर में आरपीएस अस्पताल के सामने उरांव गली मोड़ से रिम्स चौक तक, दक्षिण में हैदर अली रोड मोड़ से डिस्टीलरी पुल होते हुए ओल्ड पीस रोड, केएम मल्लिक रोड तक. पूर्व में रिम्स चौक से तालाब, टुनकी टोला होते हुए हैदर अली रोड होते हुए हजारीबाग रोड तक. पश्चिम में उरांव गली मोड़ से सरहुल नगर होते हुए धोबी घाट, मसना नाला, नाला के किनारे-किनारे भाभा नगर, महावीर मंदिर, वर्द्धमान कंपाउंड रोड में केएम मल्लिक रोड से हजारीबाग रोड तक.