Jharkhand Municipal Election 2022: आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के मेयर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण निर्धारित कर दिया है. रांची नगर निगम में इस बार मेयर की सीट अनुसूचित जाति (Scheduled Caste- SC) के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसके साथ ही पूर्व में केवल महिलाओं के लिए आरक्षित इस सीट पर इस बार पुरुष भी किस्मत अजमा सकेंगे.
पहले ST महिला के लिए सीट था रिजर्व
बता दें कि अब तक हुए रांची नगर निगम के तीन चुनावों में मेयर का पद अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe- ST) की महिलाओं के लिए आरक्षित था. वर्तमान में रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा है. नगर निकाय चुनाव का राेस्टर जारी होने के साथ ही मेयर पद के चुनाव को लेकर रांची में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.
डिप्टी मेयर और उपाध्यक्ष पद के लिए नहीं होगा चुनाव
राज्य सरकार ने झारखंड नगरपालिका अधिनियम में संशोधन करते हुए डिप्टी मेयर और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं का प्रावधान को खत्म कर दिया है. अब यह पद अप्रत्यक्ष मतदान यानी चुने गये निगर निकाय प्रतिनिधियों के बीच चुनाव कराकर भरे जाएंगे. इस कारण इनमें आरक्षण का प्रावधान का आरक्षण लागू नहीं होगा.
रांची मेयर पद SC के लिए रिजर्व का विरोध शुरू
रांची नगर निगम के मेयर का पद अनुसूचित जनजाति (ST) से हटाकर अनुसूचित जाति (SC ) के लिए आरक्षित किये जाने का विरोध शुरू हो गया है. केंद्रीय सरना समिति और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों ने इसका विरोध किया है. सरकार पर आदिवासी विरोधी काम करने का आरोप लगाया गया. दूसरी ओर, नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों को अनारक्षित किये जाने को लेकर भी विभिन्न ओबीसी संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.