झारखंड नगरपालिका सेवा के 923 पदों पर होगी नियुक्ति, आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, 19 जुलाई है लास्ट डेट

वेटनरी ऑफिसर के 10, गार्डेन अधीक्षक के 12, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24, सेनेटरी सुपरवाइजर के 645, राजस्व निरीक्षक के 184 व विधि सहायक के 46 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 19 जुलाई आखिरी तारीख है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2023 6:03 AM

रांची. झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग के 923 विभिन्न अराजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए 20 जून से ऑनलाइन आवेदन जमा होगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई की मध्य रात्रि निर्धारित की गयी है. 21 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. वहीं फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर समर्पित आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 23 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा.

27 जुलाई तक कर सकेंगे संशोधन

25 जुलाई से लेकर 27 जुलाई की मध्य रात्रि तक समर्पित आवेदन पत्र में नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए लिंक उपलब्ध करायी जायेगी.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

इन पदों पर होगी नियुक्ति

वेटनरी ऑफिसर के 10, गार्डेन अधीक्षक के 12, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 24, सेनेटरी सुपरवाइजर के 645, राजस्व निरीक्षक के 184 व विधि सहायक के 46 पद.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म

Next Article

Exit mobile version