15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सोलर लाइट, ओपन जिम व मेडिकल कैंप के जरिए इन नक्सल प्रभावित गांवों की बदल रही तस्वीर

चाईबासा के घोर नक्सल प्रभावित एवं सुदूर गांवों में जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन लगातार किया जा रहा है. अंजदबेड़ा, टोन्टो, तग्रातुम्बाहाका जैसे दर्जनों गांव हैं, जहां कैंप का आयोजन पिछले दिनों किया गया था.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती गांवों में निवास करने वाले ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. इससे वे दशकों तक वंचित थे. अब दुरूह गांव तक सरकार और सरकार की योजनाएं भी पंहुच रही हैं. नक्सल प्रभावित चाईबासा की आबोहवा को बदलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. सोलर लाइट, ओपन जिम व मेडिकल कैंप के जरिए इन गांवों की तस्वीर बदल रही है.

रोशन हो रहे क्षेत्र, लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं

पश्चिमी सिंहभूम जिले के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में संचालित पुलिस पिकेट एवं सीआरपीएफ कैंपों में बिजली सुविधा की अनुपलब्धता को देखते हुए 13 पुलिस पिकेट एवं कैंप में 25KWp क्षमता के सौर ऊर्जा आधारित ऑफ ग्रिड पावर प्लांट लगाया गया है. दुर्गम क्षेत्रों में क्रियान्वित कैंप एवं पुलिस पिकेट में बिजली की उपलब्धता बहाल रहने से बिजली चालित उपकरणों का बेहतर क्रियान्वयन किया गया है. जवानों को कर्तव्य निष्पादन में सहूलियत हो. इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म

मेडिकल कैंप का लगातार होता है आयोजन

चाईबासा के घोर नक्सल प्रभावित एवं सुदूर गांवों में जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन लगातार किया जा रहा है. अंजदबेड़ा, टोन्टो, तग्रातुम्बाहाका जैसे दर्जनों गांव हैं, जहां कैंप का आयोजन पिछले दिनों किया गया था. इनमें सदर अस्पताल, चाईबासा के टीम की द्वारा विभिन्न बिमारियों से ग्रसित ग्रामीणों का इलाज किया गया. वृद्ध एवं बच्चों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं.

Also Read: मतदाता सूची पुनरीक्षण: लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर ECI की तैयारी शुरू, 18-19 साल के युवाओं पर खास जोर

आम लोगों के लिए पोर्टल की सुविधा

पश्चिमी सिंहभूम के दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोग, जिन्हें अपनी समस्या/शिकायत के समाधान के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता है, उन सभी को अपनी बातों को जिला प्रशासन के समक्ष रखने के लिए पब्लिक हेल्प सेल संपर्क सूत्र- 06582-256301, व्हाट्सएप नंबर- 9279452376, ईमेल आईडी apkasahayakdcws@gmail.com का शुभारंभ किया गया है. इससे पोर्टल पर दर्ज समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने में जिला प्रशासन को काफी मदद मिलेगी. जिला प्रशासन का प्रयास है कि पोर्टल के माध्यम से संपर्क करने वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं क्रियान्वित योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जाए.

युवाओं के लिए ओपन जिम

युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक तौर पर दक्ष बनाने के उद्देश्य से कल्याण विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, झारखण्ड बालिका विद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं स्किल सेंटर के माध्यम से भावी पीढ़ियों को 28 आवासीय शिक्षण संस्थान में ओपन जिम की व्यवस्था की गयी है. सरकार की सोच है कि शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को विकसित करने से भावी पीढ़ियों के सर्वांगीण विकास में लाभकारी हो सकता है.

सीएम के निर्देश पर बदलाव की कोशिश

चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि चाईबासावासियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने की कोशिश है और उन्हें मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर हमारी प्राथमिकताओं में दुरूह इलाकों में रहने वाले ग्रामीण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें