रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रवींद्र गंझू को कारतूस की आपूर्ति करनेवाले दो लोगों को झारखंड एटीएस ने गिरफ्तार किया है. इनमें 24 वर्षीय फजल आलम उर्फ फैजल (गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी निवासी ) व 51 वर्षीय मंगल गोस्वामी उर्फ बचधरवा (बिहार के रोहतास जिले के अमझोर, रामडिहरा निवासी) शामिल हैं.
एटीएस के अनुसार, दोनों को रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक लाख रुपये नकद व दो मोबाइल जब्त हुए. इस मामले में दोनों के खिलाफ एटीएस थाना में 17 सीएल एक्ट, आइपीसी की धारा 385 व 386 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जा रहा है कि फजल रवींद्र गंझू के संपर्क में रहता था. फिर यह मंगल गोस्वामी के साथ मिलकर हथियार तस्करों से कारतूस की खरीद-फरोख्त करता था. एटीएस को सूचना मिली थी कि मंगल गोस्वामी बुधवार को बिहार से बस के जरिये रांची आ रहा है. उसे रिसीव करने फजल भी आयेगा. रांची पहुंचने पर दोनों को एटीएस ने दबोच लिया.
गुमला पुलिस के लिए रवींद्र गंझू सिरदर्द बन चुका है. लातेहार के चंदवा के हेसला बांझीटोला निवासी रवींद्र लैंडमाइन विस्फोट का विशेषज्ञ माना जाता है. इसके दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ गुरुवार को भी हुई, लेकिन पुलिस को खास सफलता नहीं मिली. वह भागने में सफल रहा.