माओवादी रवींद्र गंझू को विस्फोटक की आपूर्ति करने के लेकर राजद नेता समेत 3 गिरफ्तार, ऐसे मिली सूचना

लातेहार पुलिस ने माओवादियों को विस्पोटक सामग्री आपूर्ति करने के मामले राजद नेता समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दैरान हुई

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2022 7:49 AM

लातेहार : भाकपा माओवादी रवींद्र गंझू को विस्फोटक की आपूर्ति करनेवाले लोहरदगा के राजद जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में राजद लोहरदगा जिलाध्यक्ष शकील अख्तर (झखरा, लोहरदगा), इम्तियाज खलीफा (चेचरिया, नगरउंटारी) और इंदल अंसारी (हुरहुरी, रातू) शामिल हैं.

थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के महादेव मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सुबह तकरीबन छह बजे मेदिनीनगर की ओर से तेज रफ्तार में एमजी हेक्टर (जेएच-01डीएस-4603) वाहन आ रहा था. उसकी जांच के दौरान एक देसी सिक्सर, देसी पिस्टल तथा मोबाइल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि शकील अख्तर शीर्ष माओवादी रवींद्र गंझू का विस्फोटक सप्लायर है. वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी शुभम कुमार, एसआइ प्रदीप राय, गौतम कुमार सिंह, डॉ शिल्पी भगत, भोला प्रसाद यादव, मनोज कुमार दुबे समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.

एसपी ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

वाहन जांच के दौरान हथियार संग पकड़े गये आरोपी

मनिका थाना क्षेत्र के महादेव मोड़ के पास वाहन चेकिंग में मिली कामयाबी

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version