22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य चढ़ा रांची पुलिस के हत्थे

रांची के बुड़मू से पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के फरार सदस्य नीरज उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह 20 अगस्त को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

Jharkhand Naxal News, कालीचरण साहू : रांची के बुढ़मू में पुलिस ने गुरुवार रात उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू दस्ते के सक्रिय सदस्य निरंजन उरांव उर्फ नीरज उरांव को गिरफ्तार कर लिया. उमेडण्डा निवासी छेदी उरांव का पुत्र निरंजन उग्रवादियों के लिये खाना पहुंचाने, व्यवसायी, ठेकेदारों का नंबर उग्रवादियों तक पहुंचाने, लेवी वसूलने का काम करता था.

पहले जोनल कमांडर रामेश्वर महतो गैंग के लिए करता था काम

यह पूर्व में जोनल कमांडर रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी जी के लिये काम करता था. बाद में पहाड़ी जी के टीपीसी से अलग होकर अपना संगठन बनाने के बाद यह एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के लिये काम करने लगा. 20 अगस्त को दिवाकर गंझू छापर के चार नंबर कोयलयरी के पास अपने दस्ते के सदस्यों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भागा नीरज

इसी क्रम में पुलिस दबिश में तीन उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इनके पास से कार्बाइन,गोली,मोटरसाइकिल, नक्सली पर्चा बरामद किया गया था. उस वक्त नीरज अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा था. गुरुवार रात एसएसपी को गुप्त सूचना मिली की उग्रवादी अपने घर आया हुआ है इसी सूचना पर खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी की गयी. छापामारी टीम में बुढ़मू थानेदार रितेश कुमार,एसआई संजीव कुमार,एसआई रवि उरांव समेत सशत्र बल के जवान शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Naxal News: सारंडा में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें