माओवादी मिसिर बेसरा और अनल दा दस्ते के आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर, जानें कौन कौन हैं शामिल

क्सल विरोध अभियान, संगठन के आंतरिक शोषण और सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर आठ नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करनेवाले नक्सली सेंट्रल कमेटी के मारक दस्ते में शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2023 6:36 AM

Jharkhand News: सेंट्रल कमेटी के सदस्य व हार्डकोर नक्सली मिसिर बेसरा और अनल दा के दस्ते में शामिल तीन महिला सहित आठ नक्सलियों ने बुधवार को रांची के जोनल आइजी पंकज कंबोज के कार्यालय में सरेंडर कर दिया. इस मौके पर आइजी अभियान सह प्रवक्ता एवी होमकर ने उनके सरेंडर के संबंध में आधिकारिक घोषणा की. आइजी अभियान ने बताया कि झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है.

इसके तहत नक्सलियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि नक्सल विरोध अभियान, संगठन के आंतरिक शोषण और सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर उक्त नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करनेवाले नक्सली सेंट्रल कमेटी के मारक दस्ते में शामिल थे. उन्हें कोल्हान और पोड़ाहाट जंगल की चप्पे- चप्पे की जानकारी है. कार्यक्रम के दौरान एसटीएफ डीआइजी अनूप बिरथरे, चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर और सीआरपीएफ के अधिकारियों के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.

जय राम बोदरा के खिलाफ 11 मामले दर्ज

सरेंडर करनेवाले जय राम बोदरा के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं. सरिता के खिलाफ छह, सोमवारी के खिलाफ दो, मारतम के खिलाफ पांच, तुंगरी के खिलाफ एक, पातर कोड़ा के खिलाफ दो केस दर्ज हैं. दो नक्सलियों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हैं. कुसनू सिरका तीन वर्षों से दस्ता में सक्रिय था. कुसून सरिका व संजू पूर्ति पति और पत्नी हैं. वहीं दूसरी ओर जयराम सरिता का पति है.

सरेंडर करनेवाले नक्सली

जयराम बोदरा, पिता- सिंगराय बोदरा, पता-प सिंहभूम, माईलिपी

सरिता उर्फ सनिता सरदार, पिता- रूहीदास सरदार, पता- रायजामा जिला सरायकेला

सोमवारी कुमारी, पित- स्व चामा मुंडा, पता- तैमारा, जिला रांची

मारतम अंगरिया, पिता- डांगुर अंगरिया, पता- गोइलकेरा

तुंगरी पूर्ति, पिता- पातर पूर्ति, पता- रेंगड़ाहातू, जिला प सिंहभूम

पातर कोड़ा, पिता- पादरी कोड़ा, पता- रेंगड़ाहातू, जिला प सिंहभूम

कुसनू सिरका, पिता-स्व मंगल सिरका, पता-बुलानी, क्योंझर

संजू पूर्ति, पिता- सिनू पूर्ति, पति कुसनू उर्फ कार्तिक सिरका, पता- चाटुदा, जिला पश्चिमी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version