झारखंड जगुआर और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मामले में 40 उग्रवादियों पर केस दर्ज, कई लोगों पर है लाखों का इनाम

28 सितंबर को झारखंड जगुआर और जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ मामले में 40 नक्सलियों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. इसमें 10 लाख का इनामी नक्सली जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत कई लोग शामिल हैं, जिन पर भी लाखों की इनामी राशि घोषित है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2021 7:06 AM

लातेहार : 28 सितंबर को लातेहार के जगड़ा जंगल में झारखंड जगुआर और जेजेएमपी के बीच हुई मुठभेड़ मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 40 उग्रवादियों पर सदर थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 236/21) की गयी है. पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उन्होंने बताया कि जेजेएमपी के पप्पू लोहरा, सुशील उरांव, लवलेश गंझू, शिवा सिंह, गणेश लोहरा, शिवपूजन, विनय व मिथुन समेत 40 नामजद उग्रवादियों के अलावा कई अज्ञातको आरोपी बनाया गया है. बता दें कि मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सहायक कमाडेंट राजेश कुमार शहीद हो गये थे. जबकि पुलिस की गोली से जेजेएमपी का एक उग्रवादी कुंदन कुमार मारा गया था.

नामजद में कई उग्रवादी हैं इनामी :

जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा पर दस लाख, बीरबल उरावं उर्फ सुशील उरांव, लवलेश उर्फ लवलेश गंझू पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम राज्य सरकार ने रखा हुआ है. जबकि शिवा सिंह, गणेश लोहरा उर्फ विकास जी भगवान व शिवपूजन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम पूर्व से घोषित है. पप्पू लोहरा लातेहार सदर थाना क्षेत्र के कोने, सुशील उरांव मनिका, लवलेश गंझू बालूमाथ के कुरियाम खुर्द, शिवा सिंह सदर थाना क्षेत्र के जेर, गणेश लोहरा पांकी थाना क्षेत्र के मतली तथा शिवपूजन गढ़वा जिला के ढोलकदवा गांव का रहनेवाला है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version