PLFI के पांच लाख का इनामी नक्सली राजेश गोप गिरफ्तार, संगठन ने दी ये धमकी
पीएलएफआइ के पांच लाख के इनामी सब-जोनल कमांडर राजेश गोप के रांची की नगड़ी पुलिस हत्थे चढ़ने की सूचना है. हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
पीएलएफआइ के पांच लाख के इनामी सब-जोनल कमांडर राजेश गोप के रांची की नगड़ी पुलिस हत्थे चढ़ने की सूचना है. हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वहीं पीएलएफआइ के एरिया कमांडर विक्रमजीत गोप ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
विक्रमजीत ने फोन पर बताया कि मंगलवार को तड़के तीन बजे नगड़ी पुलिस ने राजेश गोप को गिरफ्तार किया है, लेकिन 24 घंटे के बाद भी पुलिस ने उसे मीडिया या कोर्ट के समक्ष पेश नहीं किया है. विक्रमजीत ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर राजेश गोप को सामने नहीं लाया गया, तो संगठन की ओर से गुमला जिला में अनिश्चितकालीन बंद बुलायेगा.
उसकी गिरफ्तारी के विरोध में संगठन बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप ने हाल ही में राजेश गोप को दक्षिणी कोयल शंख जोन का सब-जोनल कमांडर बनाया था. उसे संगठन विस्तार की जिम्मेवारी दी गयी थी. सूत्रों के अनुसार यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
Posted By: Sameer Oraon