8 पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले 3 बड़े नक्सलियों ने किया सरेंडर, इन तीन जिलों में था जबरदस्त आंतक

एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा दस्ते के 3 लोगों ने कल सरेंडर कर लिया. इसमें एरिया कमांडर बैलून सरदार, दस्ता सदस्य गाजु उर्फ सूरज सरदार और उसकी पत्नी रायमुनी कुमारी उर्फ गीता उर्फ रेखा शामिल हैं. बता दें कि इन तीनों पर 8 पुलिस वालों की हत्या पर शामिल रहने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2021 9:14 AM

Jharkhand Maoist News रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के तीन नक्सलियों ने सोमवार को रांची डीआइजी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आइजी अभियान अमोल वीणुकांत होमकर के समक्ष सरेंडर किया. तीनों माओवादी केंद्रीय कमेटी के सदस्य और एक करोड़ के इनामी अनल दा दस्ते की मारक टीम के सदस्य हैं. सरेंडर करनेवालों में एरिया कमांडर बैलून सरदार, दस्ता सदस्य गाजु उर्फ सूरज सरदार और उसकी पत्नी रायमुनी कुमारी उर्फ गीता उर्फ रेखा शामिल हैं.

तीनों पर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल रहने का आरोप है. इन पर वर्ष 2019 में तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट बाजार में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने व उनका हथियार छीनने का आरोप है. इसके अलावा वर्ष 2021 में टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी पहाड़ पर पुलिस पार्टी पर हमला कर तीन जवान को मारने में भी इन तीनों का नाम आया था.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version