रांची : नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन डबल बुल के भय से हार्डकोर नक्सली सूरजनाथ खैरवार ने बुधवार को लोहरदगा पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. संगठन में उसका पद एरिया कमांडर का था. उसके पिता का नाम बालकिशुन खैरवार है और वह लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र के बुलबुल गांव का रहनेवाला है. उसके खिलाफ लोहरदगा सहित अन्य थानों में आठ से 10 केस दर्ज हैं.
पुलिस उससे संगठन से जुड़े अन्य नक्सलियों और उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी उसके सरेंडर करने की पुष्टि नहीं की है. जानकारी के अनुसार, सूरजनाथ खैरवार हार्डकोर नक्सली रवींद्र गंझू दस्ते के लिए काम करता था. कुछ माह पूर्व ही उसके खिलाफ पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच की ओर से एरिया कमांडर के पद के लिए दो लाख रुपये इनाम की घोषणा करने के लिए गढ़वा, लातेहार और गुमला एसपी से प्रस्ताव की मांग की गयी थी.
बुलबुल में मुठभेड़ के दौरान सूरजनाथ खैरवार पुलिस से बचकर भाग निकला था. वहां से भाग कर बूढ़ा पहाड़ पहुंचा, लेकिन उसे वहां भी कोई सहयोग नहीं मिला. अकेला हो जाने की वजह से वह काफी डर गया था. इसके बाद उसने अपने भाई से कहा कि वह सरेंडर करना चाहता है. उसने पुलिस से संपर्क करने को कहा. सूरजनाथ ने कहा कि अब उसका जंगल में रहना मुश्किल हो गया है. वह मुख्यधारा से जुड़कर नयी जिंदगी की शुरुआत करना चाहता है.
Posted By: Sameer Oraon