jharkhand naxal news, naxali base camp in jharkhand, रांची : पलामू, लातेहार और चतरा के ट्राइजंक्शन में नक्सली नवीन यादव बेस कैंप तैयार करना चाहता है. इस बात की जानकारी विशेष शाखा के एडीजी मुरारी लाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों को दी है. विशेष शाखा को यह जानकारी भी मिली है कि नवीन का दस्ता तीनों जिले के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय है. उसके साथ एक सेंट्रल कमेटी का मेंबर भी है.
यह दस्ता इस लोकेशन में अपना मजबूत बेस बनाना चाह रहा है. ताकि लेवी वसूली जा सके. पुलिस अधिकारियों को बताया गया है कि अगर यह दस्ता इलाके में कैंप बना लेता है, तो पुलिस को परेशानी का सामान करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार पूर्व में नवीन का दस्ता चकरबंधा से बूढ़ा पहाड़ की ओर जाने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान लातेहार जिले में नवीन के एक स्पिलिंटर ग्रुप के साथ पुलिस का मुठभेड़ भी हुआ था.
जिसके बाद कुछ सामान बरामद हुए थे. विशेष शाखा से नक्सलियों के इस मंसूबे की जानकारी मिलने के बाद नवीन यादव के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेवारी लातेहार, पलामू और चतरा के एसपी को सौंपी गयी है. उल्लेखनीय है कि पुलिस उक्त जिले में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के जवानों के साथ अभियान चला थी. नक्सली के बारे में जानकारी मिलने के बाद विशेष शाखा ने पुलिस अधिकारियों को किया अलर्ट
हाल के दिनों में नक्सलियों के ताजा मंसूबे की जानकारी मिलने के बाद अभियान और और तेज कर दिया गया था. इसकी मॉनिटरिंग भी खुद पलामू रेंज के डीआइजी कर रहे हैं. सीमांत इलाके में ऑपरेशन के लिए जवानों की संख्या भी बढ़ायी गयी है. ताकि नक्सलियों के मंसूबे को समय रहते विफल किया जा सके.
Posted By : Sameer Oraon