15 लाख का इनामी नक्सली इंदल गंझू आज करेगा सरेंडर, झारखंड और बिहार में 100 से अधिक मामले हैं दर्ज

रांची जोनल आईजी कार्यालय में भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझु झारखंड पुलिस और CRPF के पदाधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करेगा. इंदल गंझू के खिलाफ झारखंड और बिहार में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 11:23 AM
an image

Naxalite Surrender News: भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझू को रांची जोनल आइजी कार्यालय में पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने सरेंडर करेगा. इसकी तैयारी पुलिस अधिकारियों ने शुरू कर दी है. उसका पूरा नाम इंदल गंझू उर्फ इंदल उर्फ ललन गंझू उर्फ उमा जी उर्फ इंदल जी है. उसके पिता का नाम हरिहर भोक्ता है. वह गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र के असरैना गांव का रहनेवाला है. झारखंड पुलिस की ओर से उसके खिलाफ 15 लाख का इनाम है.

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12.30 बजे झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इंदल गंझू सरेंडर करेगा. इंदल गंझू के खिलाफ झारखंड और बिहार में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं. उग्रवादी इंदल मूल रूप से बिहार के गया के इमामगंज के असरैना गांव का रहने वाला है. इंदल के सरेंडर से माओवादियों का प्रभाव मध्यजोन में कमजोर होगा. यह प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Also Read: झारखंड के पांच उत्कृष्ट स्कूलों में नामांकन शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Exit mobile version