15 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 48 जवानों की हत्या में शामिल था, PLFI का तिलकेश्वर भी गिरफ्तार
पुलिस पहले भी नवीन यादव के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. कुछ वर्ष पूर्व जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि उसने लेवी के पैसे से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है.
15 लाख रुपये के इनामी हार्डकोर नक्सली नवीन यादव ने बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष सरेंडर कर दिया है. हालांकि झारखंड पुलिस की ओर से अभी सरेंडर किये जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. वह चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बसबूटा का रहनेवाला है.
उसके खिलाफ पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है. कुछ वर्ष पूर्व जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि उसने लेवी के पैसे से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद रेड़मा में उसकी 18.5 एकड़ जमीन और चतरा के प्रतापपुर में 12.78 एकड़ जमीन जब्त कर ली गयी थी. उसके खिलाफ झारखंड और बिहार में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं.
वर्ष 2016 में औरंगाबाद- गया की सीमा पर नक्सली हमले में कोबरा के 10 जवान शहीद हो गये थे. इसके अलावा 2013 में लातेहार जिला के कटिया में पुलिस पर हुए हमले में वह शामिल था. वर्ष 2011 में तत्कालीन सांसद इंदर सिंह नामधारी के काफिले पर हुए हमले में आठ जवान शहीद हो गये थे. इसके अलावा गढ़वा के भंडरिया में नक्सली हमले में थाना प्रभारी समेत 13 जवान शहीद हो गये थे. इसमें भी नवीन यादव की भूमिका सामने आयी थी.
वर्ष 2021 में स्पेशल ब्रांच के तत्कालीन एडीजी मुरारी लाल को इस बात की सूचना मिली थी कि नवीन यादव पलामू, लातेहार और चतरा के ट्राइजंक्शन में बेस कैंप तैयार करना चाहता है, ताकि लेवी की वसूली की जा सकें. इस घटना से पूर्व नवीन अपने दस्ता के साथ चकरबंधा की ओर जाने का प्रयास कर रहा था.
तब लातेहार में नवीन यादव के एक स्पलिंटर ग्रुप के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इस घटना के बाद उसके खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई के लिए चतरा, पलामू और लातेहार एसपी को जिम्मेवारी भी दी गयी थी. कुछ माह पूर्व वह बूढ़ापहाड़ में सक्रिय था. लेकिन झारखंड पुलिस की ओर से जब सीआरपीएफ के सहयोग से बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कर लिया गया. तब वह अपने दस्ता के साथ वहां से भागकर गारू में कैंप करने लगा था.
10 लाख का इनामी तिलकेश्वर गिरफ्तार
प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप को रांची पुलिस ने टाटीसिल्वे से गिरफ्तार किया है. यह खूंटी जिले के कर्रा थाना अंतर्गत किनुटोली, बकसपुर का रहनेवाला है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. रांची के एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी, कि तिलकेश्वर गोप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
वह टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में एक जगह पर रुका हुआ है. इसके बाद एसएसपी ने टीम गठित की, जिसने घेराबंदी कर तिलकेश्वर को पकड़ा. रांची पुलिस उससे गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है.