Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सली बना रहे बड़े हमले की योजना, सभी जिलों के एसपी को किया गया अलर्ट
झारखंड में नक्सली किसी बड़े हमले की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना सभी पुलिस मुख्यालयों को दे दिया गया है. हाल के दिनों में नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई हुई. इससे नक्सली संगठन कमजोर पड़ गये हैं.
रांची: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये गये पुलिस अभियान का प्रभाव दिखने लगा है. वर्चस्व कम होने से नक्सली बौखलाये हुए हैं और पुलिस पर हमले की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. मुख्यालय के अनुसार, कैंप में आने-जाने या खाना पहुंचाने के दौरान नक्सली हमले की आशंका है.
पुलिस मुख्यालय ने एसपी को बताया है कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें कई बड़े नक्सली या तो गिरफ्तार हो चुके हैं या मारे गये हैं. वहीं कुछ ने सरेंडर किया है. बूढ़ा पहाड़, ट्राइजंक्शन और सारंडा के अलावा पारसनाथ में नक्सलियों को खदेड़ कर पुलिस अपना कैंप स्थापित कर चुकी है. इससे नक्सलियों का सूचना तंत्र कमजोर हो गया है.
कुकड़ू हाट जैसी घटना को दे सकते हैं अंजाम :
पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली है कि नक्सली पुलिस पर गश्ती के दौरान या बाजार-हाट में हमला कर सकते हैं. नक्सली कुकड़ू हाट बाजार या लुकइया मोड़ जैसी घटना की पुनरावृत्ति कर सकते हैं.
गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षा बलों को मिली सफलता
गढ़वा जिले में नक्सलियों का सेफ जोन कहा जाने वाला बूढ़ा पहाड़ पर पिछले कई दिनों से चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्च अभियान के दौरान फिर एक बार बुधवार को CRPF कोबरा 203 के ई बटालियन को अबतक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी थी
मालूम हो कि बूढ़ा पहाड़ स्थित थलिया से मंगलवार को काफी मात्रा में नक्सलियों का जखीरा बरामद किया गया था. बुधवार को दोबारा झंडी मुंडी नामक जगह के पास जंगल में स्थित आसनपानी एवं जोकपानी स्थल के पास माओवादियों द्वारा बनाया गया एक बंकर मिला. बंकर में सर्च करने के बाद उसमें छुपा कर रखा हुआ भारी मात्रा में IED बम, हथियार एवं गोला-बारूद सहित काफी मात्रा में अन्य सामग्री भी बरामद किए गए थे.